UP Weather: भीषण गर्मी के बीच बदलेगा मौसम, यूपी के इन जिलों में बारिश और आंधी की चेतावनी; जानें अन्य राज्यों का भी हाल
UP Weather, Rain Alert: उत्तर प्रदेश में 26 अप्रैल से मौसम बदलेगा और 29 अप्रैल तक कई जिलों में बारिश, आंधी की चेतावनी जारी की गई है। जानें अन्य राज्यों का भी हाल…

UP Weather 24 Apri, Rain Alert: उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसकी वजह से दिन में बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। हालांकि, पूर्वी यूपी और पहाड़ी राज्यों के मौसम में बदलाव आने वाला है। जहां वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पहाड़ी राज्यों में 26 अप्रैल तक बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट है तो वहीं, उत्तर प्रदेश में 26 अप्रैल से मौसम बदलेगा और 29 अप्रैल तक कई जिलों में बारिश, आंधी की चेतावनी जारी की गई है।
यूपी के बहराइच जिले में 27 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे, जबकि 28, 29 और 30 अप्रैल को बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा, आजमगढ़ में 27 अप्रैल को हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 28 अप्रैल को भी बारिश, आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। अयोध्या जिले की बात करें तो 26 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे, 27, 28 अप्रेल को बारिश हो सकती है। बलिया में भी 27-28 अप्रैल को बारिश और आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, देवरिया में भी बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट है।
हालांकि, मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर पश्चिम भारत में 29 अप्रैल, पूर्वी और मध्य भारत में 26 अप्रैल तक हीटवेव की स्थिति रहने वाली है। इस दौरान, पूर्वोत्तर भारत में 27 अप्रैल तक भारी से बहुत भारी बारिश होगी। इसके अलावा, पूर्वी भारत में 26-28 अप्रैल तक बारिश का नया दौर आने वाला है। आंधी तूफान व बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है।
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, उत्तरी इंटीरियर कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना में आंधी तूफान व बिजली कड़की। सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में ओले गिरे। इसके अलावा, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और तेलंगाना में हीटवेव की स्थिति देखी गई।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में 27 अप्रैल, नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा में 26 अप्रैल तक, अरुणाचल प्रदेश में 24 अप्रैल, असम, मेघालय में 24 और 26 अप्रैल तक भारी बारिश होगी। इसके अलावा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में अगले सात दिनों तक बारिश, आंधी तूफान व बिजली कड़कने का अलर्ट है। केरल में 24, 28 और 29 अप्रैल को भारी बारिश होने वाली है। तमिलनाडु में 24 अप्रैल को भारी बरसात होगी।
इसके अलावा, उत्तर भारत की बात करें तो यहां भी मौसम बदलेगा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26-29 अप्रैल के बीच हल्की से मध्यम बारिश, आंधी तूफान व बिजली कड़कने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, 40-50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। अन्य राज्यों की बात करें तो झारखंड में 27, 28, ओडिशा में 28 अप्रैल को ओले गिर सकते हैं। बिहार में 26-28 अप्रैल, गंगीय पश्चिम बंगाल, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश में 27 और 28 अप्रैल, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 27 अप्रैल को आंधी तूफान व तेज हवाओं के चलने का अनुमान है। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में 24-26 अप्रैल के बीच वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बारिश आंधी तूफान का अलर्ट है।