धोखाधड़ी कर खाते से निकाला 31 हजार
Basti News - बस्ती। नगर पुलिस ने धोखाधड़ी कर बैंक खाते से 31 हजार रुपये निकालने के

बस्ती। नगर पुलिस ने धोखाधड़ी कर बैंक खाते से 31 हजार रुपये निकालने के मामले में केस दर्ज किया है। इसी थाने के हथिया निवासी दिनेश ने तहरीर देकर बताया है कि बबुरहिया चौराहा पर गत 18 मार्च को अनंत उर्फ अंकित श्रीवास्तव की दुकान पर पैसा निकालने गया था। आधार कार्ड देने के साथ ही अंगूठा भी लगाया।
लेकिन अंकित ने नेटवर्क नहीं होने की बात बताकर बाद में आने के लिए कहा। आरोप है कि उसी दिन से आरोपी अंकित ने उनके बैंक खाते से विभिन्न तिथियों में कुल 31 हजार 300 रुपये निकाल लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अनंत उर्फ अंकित श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।