New Power Substations to Improve Electricity Supply in Ghaziabad तीन नए उपकेंद्रों से बिजली व्यवस्था सुधरेगी, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsNew Power Substations to Improve Electricity Supply in Ghaziabad

तीन नए उपकेंद्रों से बिजली व्यवस्था सुधरेगी

गाजियाबाद के जोन तीन में बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए तीन नए 33 केवी उपकेंद्र इस साल के अंत तक तैयार होंगे। इससे लगभग 30,000 उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। नए उपकेंद्रों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 24 April 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
तीन नए उपकेंद्रों से बिजली व्यवस्था सुधरेगी

ट्रांस हिंडन। गाजियाबाद के जोन तीन में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए तीन नए 33 केवी के उपकेंद्र इसी साल तैयार होंगे। इससे हजारों उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। ये उपकेंद्र राजनगर एक्सटेंशन, हिंडन एयरपोर्ट और कड़कड़ मॉडल में बनाए जा रहे हैं। इनका काम पूरा होने के बाद उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज और लोकल फॉल्ट की समस्या से राहत मिलेगी। वर्तमान में राजनगर एक्सटेंशन में दो उपकेंद्रों से बिजली आपूर्ति की जा रही है। मगर जरूरत तीन उपकेंद्र की है। इसी कारण भीषण गर्मी के दौरान मांग बढ़ने पर बिजली संकट उत्पन्न हो जाता है। यहां तीसरा उपकेंद्र बन जाने के बाद इस स्थिति में सुधार होगा 4.35 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे इस उपकेंद्र की करीब पांच किलोमीटर की लाइन डालने का काम पूरा हो चुका है। इसी के साथ 20 मेगावाट की क्षमता वाले इस उपकेंद्र का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। हिंडन एयरपोर्ट के निकट 4.7 करोड़ रुपये की लागत से नया उपकेंद्र बनाया जा रहा है। इस उपकेंद्र से हजारों उपभोक्ताओं को बिजली संकट से होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी। उपकेंद्र से छह किलोमीटर की लाइन डाली जा रही है, जिसमें से तीन किलोमीटर लाइन का कार्य पूरा हो चुका है। इस उपकेंद्र से सिकंदपुर, गरिमा गार्डन और पसौंडा के क्षेत्रों में आपूर्ति की जाएगी। इन क्षेत्रों में पूर्व में लाजपत नगर और राजेंद्र नगर स्थित उपकेंद्रों से बिजली आपूर्ति की जा रही थी। इसके चलते इन उपकेंद्रो पर अत्यधिक भार की समस्या बनी रहती थी, जिससे ट्रांसफार्मर पर तकनीकी समस्याएं भी बनी रहती है। गर्मी के दौरान मांग बढ़ने पर लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ता है। ऐसे में नया उपकेंद्र बन जाने के बाद लोगों को बिजली संकट से राहत मिलेगी। इसी के साथ कड़कड़ मॉडल औद्योगिक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के लिए 20 मेगावाट की क्षमता वाले उपकेंद्र का निर्माण किया जा रहा है। 1.35 करोड़ लागत से बन रहे इस उपकेंद्र से आस पास के औद्योगिक क्षेत्र व रिहायशी इलाके में बिजली आपूर्ति की जाएगी। इस उपकेंद्र के बन जाने पर महाराजपुर तीन और अंबिका उपकेंद्र पर पड़े रहे अत्यधिक भार से राहत मिलेगी, जिससे हजारों उपभोक्ताओं को बिजली संकट नही झेलना पड़ेगा। इस उपकेंद्र का निर्माण तकरीबन तीन महीने पर पूरा हो जाएगा। इसके बाद क्षेत्र में लोगो को बिजली गुल होने की परेशानियों से राहत मिलेगी।

30 हजार उपभोक्ताओं को फायदा होगा

तीनों उपकेंद्र इस साल के अंत तक तैयार हो जाएंगे। इनसे करीब 30 हजार उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। राजनगर एक्सटेंशन में 18 हजार उपभोक्ता हैं। नया उपकेंद्र बनने से सभी को ओवरलोडिंग से निजात मिल जाएगी। हिंडन एयरपोर्ट वाले उपकेंद्र से सात हजार उपभोक्ता और कड़कड़ मॉडल वाले उपकेंद्र से पांच हजार उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूूर्ति मिल सकेगी। हिंडन एयरपोर्ट को भी पर्याप्त आपूर्ति मिल सकेगी और साइट चार औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयों को भी फायदा मिलेगा।

बिजनेस प्लान 2024-25 के तहत नए बिजली उपकेंद्र बनाए जा रहे है। सभी उपकेंद्रो का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। 30 सितंबर तक तीनों उपकेंद्रो का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, जिसके बाद बिजलू आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। - दीपक अग्रवाल, मुख्य अभियंता जोन तीन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।