खेलो इंडिया के लिए फुटबॉलर बहा रहे हैं पसीना
मुजफ्फरपुर में खेलो इंडिया यूथ ब्वॉयज फुटबॉल चैम्पियनशिप के लिए 35 फुटबॉल खिलाड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। कैंप अंतिम चरण में है, जिसमें खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। जिला खेल विभाग और बिहार फुटबॉल...

मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। खेलो इंडिया यूथ ब्वॉयज फुटबॉल चैम्पियनशिप के लिए बिहार के 35 फुटबॉलर शहीद खुदीराम बोस मैदान में सुबह-शाम पसीना बहा रहे हैं। कैंप अब अंतिम चरण में है और बिहार टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों ने अपनी शक्ति झोंक दी है। गोलरक्षक, डिफेंस और फारवार्ड पोजीशन के लिए खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।
जिला खेल विभाग और बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे कैंप में सूबे के विभिन्न जिलों से युवा फुटबॉलर ट्रेनिंग ले रहे हैं। जिला खेल पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार और मुजफ्फरपुर फुटबॉल एसोसिएशन के असगर हुसैन ने संयुक्त रूप से बताया कि सासाराम एकलव्य फुटबॉल सेंटर के कोच महताब आलम और पूर्णिया एकलव्य फुटबॉल सेंटर के कोच रॉबिन सोरेन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुबह के सत्र में खिलाड़ियों को फिजिकल ट्रेनिंग और शाम के सत्र में मैच के पोजीशनिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है। सरकार की ओर से बाहर से आये खिलाड़ियों को सिकंदरपुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ठहरने व उनके लिए मेस की व्यवस्था की गई है। 30 अप्रैल या एक मई की सुबह बिहार टीम की घोषणा कर दी जाएगी। बिहार टीम एक मई को बरौनी के लिए रवाना होगी। टीम बरौनी टाउनशिप स्टेडियम में चार मई से होने वाले खेलो इंडिया यूथ फुटबॉल चैम्पियनशिप में भाग लेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।