Uncontrolled Truck Kills 16-Year-Old Boy in Bihar Protests Erupt मोरवा में पंजाब के युवक को ट्रक ने कुचला, घटनास्थल पर मौत, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsUncontrolled Truck Kills 16-Year-Old Boy in Bihar Protests Erupt

मोरवा में पंजाब के युवक को ट्रक ने कुचला, घटनास्थल पर मौत

मोरवा के हलई थाना क्षेत्र में एनएच 322 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने 16 वर्षीय हरप्रीत सिंह को कुचल दिया। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हरप्रीत के माता-पिता हाल ही में दिवंगत हो चुके थे। स्थानीय लोगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 25 April 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
मोरवा में पंजाब के युवक को ट्रक ने कुचला, घटनास्थल पर मौत

मोरवा। हलई थाना क्षेत्र के पंसलवा चौक के निकट एनएच 322 पर गुरुवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने पंजाब के एक युवक को कुचल डाला। युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उसकी पहचान पंजाब प्रांत के भटिंडा निवासी चेयरमैन सिंह के पुत्र हरप्रीत सिंह(16) के रूप में की गई है। विदित हो कि हरप्रीत के माता-पिता कुछ ही दिनों पूर्व पंजाब में दिवंगत हो गए थे। उसके बाद वह अपने चाचा बलविंदर सिंह के निकट मोरवा प्रखंड के लरुआ पंचायत में आ गया था। उसका चाचा बलविंदर सिंह गांव में ही गेहूं काटने वाली मशीन रैपर का चालक बताया गया है।

गुरुवार की सुबह अपने चाचा एवं अन्य लोगों के साथ वह पटना सिटी जाने के लिए बस पकड़ने एनएच 322 पर आया था। वह सड़क किनारे बल्किुल हटकर बस के इंतजार में खड़ा था। अचानक तेज गति से आ रहा एक अनियंत्रित ट्रक उसे कुचलते हुए आगे खड़ा गट्टिी लदे ट्रक में जाकर टकरा गया।

ट्रक से कुचल जाने के कारण युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। हालांकि चालक एवं खलासी फरार हो गया। घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने मृत युवक की लाश के साथ दो घंटे तक सड़क जाम रखा। सड़क जाम के कारण लोगों को यातायात में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। आक्रोशित ग्रामीण दोषी की गिरफ्तारी व मुआवजा की मांग पर अड़े थे। हलई थानाध्यक्ष राहुल कुमार, अभिजीत कुमार, उमेश कुमार, रंगलाल साह, जनार्दन पासवान आदि ने आक्रोशित लोगों को इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा अपेक्षित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर सड़क जाम हटाया। हलई पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना से लरुआ एवं वनवीरा पंचायत में शोक व्याप्त है। थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि ट्रक के रज्ट्रिरेशन नंबर के आधार पर ट्रक मालिक की पहचान की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।