रेलवे स्टेशन पर मिला अधेड़ का शव
समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के फूट ओवरब्रिज पर एक 75 वर्षीय अधेड़ का शव मिला। जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, लेकिन कुछ स्थानीय लोगों ने बताया...

समस्तीपुर। रेलवे स्टेशन के फूट ओवरब्रिज पर गुरूवार की दोपहर करीब 7ं5 वर्षीय एक अधेड़ का शव बरामद किया गया। जानकारी मिलने पर वहां पहुंची जीआरपी और आरपीएफ की टीम अधेड़ के शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल ले गये। इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष बीपी आलोक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर पहचान के लिए रखवा दिया गया है। अभी तक मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। कुछ लोगों ने बताया है कि मृतक नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर आरएसबी इंटर कॉलेज रोड के पास के रहने वाले हैं। उनको परिजनों को चन्हिति कर सूचित करने का प्रयास किया जा रहा है। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया की किसी बीमारी के कारण अधेड़ के मौत की आशंका है, वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।