Muzaffarpur to Host Women Entrepreneur Market on May 3-4 at Shaheed Khudiram Bose Stadium ग्रामीण महिला उद्यमी बाजार का होगा आयोजन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur to Host Women Entrepreneur Market on May 3-4 at Shaheed Khudiram Bose Stadium

ग्रामीण महिला उद्यमी बाजार का होगा आयोजन

मुजफ्फरपुर में तीन और चार मई को ग्रामीण महिला उद्यमी बाजार का आयोजन किया जाएगा। शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम को आयोजन स्थल के रूप में चुना गया है। मैदान का आवंटन सशर्त किया गया है, जिसमें ध्वनि विस्तारक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 25 April 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण महिला उद्यमी बाजार का होगा आयोजन

मुजफ्फरपुर,मुख्य संवाददाता। ग्रामीण महिला उद्यमी बाजार का आयोजन तीन और चार मई को किया जाएगा। इसके लिए शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम मैदान का चयन किया गया है। राज्य प्रमुख, सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज की ओर से मैदान उपलब्ध कराने की मांग की गई थी। इसके आलोक में खासमहाल पदाधिकारी सह डीसीएलआर पूर्वी ने सशर्त मैदान का आवंटन कर दिया है। शर्तों के अनुसार स्टेडियम के बगल में न्यायालय अवस्थित है, इसलिए ध्वनि विस्ताकर यंत्र के उपयोग पर रोक लगाई गई है। मैदान के किसी भाग को परिवर्तित नहीं करने को कहा गया है। इसका उपयोग करने के बाद साफ-सफाई कर और गड्ढा को भरकर ही इसे सौंपेंगे। इसके अलावा अगर सरकारी कार्यक्रम के आयोजन को लेकर मैदान की आवश्यकता उसी अवधि में होगी तो आवंटन रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने इसकी जानकारी डीएम और जिला खेल पदाधिकारी को भी दे दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।