Panchayat Meeting Turns Chaotic Amidst Officials Absence and Corruption Allegations महुआ में हंगामेदार रही बीडीसी की बैठक, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsPanchayat Meeting Turns Chaotic Amidst Officials Absence and Corruption Allegations

महुआ में हंगामेदार रही बीडीसी की बैठक

कई विभाग के पदाधिकारी या उनके उत्तराधिकारी नहीं आने पर सदस्यों ने लिया निंदा प्रस्ताव, विभिन्न विभाग में भारी अनियमिता पर बिफरे सदस्य

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 25 April 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
महुआ में हंगामेदार रही बीडीसी की बैठक

, एक संवाददाता पंचायत समिति की बैठक गुरुवार को यहां प्रखंड कार्यालय स्थित प्रमुख कार्यालय में हुई। जो काफी हंगामेदार रही। बैठक में विभिन्न विभाग के पदाधिकारी या उनके उत्तराधिकारियों के नहीं आने पर सदस्यों ने निंदा प्रस्ताव लिया। वहीं कई विभाग में भारी अनियमितता पर पदाधिकारी से जवाब तलब किया गया। यहां प्रखंड प्रमुख सरस्वती देवी की अध्यक्षता और उप प्रमुख दयानंद यादव के संचालन में बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी संजीत कुमार ने बैठक के विषय वस्तु से अवगत कराया। पूर्व में लिए गए प्रस्ताव पर हुए कार्य की समीक्षा की गई। बैठक में बाल विकास पदाधिकारी को नहीं आने पर विभाग से संबंधित समस्याओं पर चर्चा नहीं हुई। इस पर सदस्यों ने पदाधिकारी के विरुद्ध जोरदार हंगामा किया। साथ में एमओ, कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य कई विभाग के पदाधिकारी के नहीं आने पर निंदा प्रस्ताव लेते हुए उनके लिए आगामी 15 मई को विशेष बैठक बुलाने पर सहमति जाहिर की गई। कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं की संख्या अधिक दिखाने और उपस्थिति कम होने पर उसमें घोटाला होने का आरोप सदस्यों ने लगाया। उच्च विद्यालयों में नवम में नामांकन के नाम पर अवैध वसूली किए जाने पर सदस्यों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से जवाब मांगा। वही स्कूलों और कृषि विभाग के पंचायत स्तरीय कार्यालय में उपस्कर उपलब्ध कराने के लिए दी गई राशि को बंदरवांट किए जाने का भी मामला उठाया गया। वही अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज के नाम पर की जा रही वसूली पर सदस्यों ने हंगामा किया। चुटकी लेते हुए कहा कि जब रुपए ही लिए जाते हैं तो उसकी राशि कार्यालय को तय करनी चाहिए। वही आरटीपीएस काउंटर को हमेशा बंद रहने और प्रमाण पत्र बनाने में की जा रही वसूली पर हंगामा किया। पीएम आवास के नाम पर हो रहे गड़बड़ी का भी मुद्दा उठाया गया। पंचायत के विभिन्न वार्डों में बंद नल जल पर पीएचडी को कटघरे में खड़ा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।