Public Protest in Jammu Kashmir Against Terrorism After Attack in Pahalgam नहटौर में मानव शृंखला बनाकर जमकर नारेबाजी, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPublic Protest in Jammu Kashmir Against Terrorism After Attack in Pahalgam

नहटौर में मानव शृंखला बनाकर जमकर नारेबाजी

Bijnor News - जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद, नहटौर के हल्दौर चौराहे पर नागरिकों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की और मानव श्रृंखला बनाकर एकजुटता का संदेश दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 25 April 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
नहटौर में मानव शृंखला बनाकर जमकर नारेबाजी

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के उपरांत बृहस्पतिवार को नहटौर में हल्दौर चौराहे पर नागरिकों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की। पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। बृहस्पतिवार की देर शाम को हल्दौर चौराहे पर सैकड़ो की संख्या में नगरवासी व क्षेत्रवासी एकत्रित हुए। जहां पर उन्होंने मानव श्रृंखला बनाकर अपनी एकजुटता का संदेश दिया और आतंकवादी हमले की जमकर निंदा की। तदोपरांत सभी जुलूस के रूप में ब्लॉक कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने शहीद स्मारक पर मोमबत्ती कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मौन धारण किया। इस अवसर पर संघ नेता मूलचंद सिंह ने कहा कि हम सभी को राष्ट्र के लिए एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए राष्ट्र प्रथम है और जो आतंकवादियों ने हरकत की है वह किसी भी रूप में स्वीकार्य नही है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष वैभव गोयल, अभिनव जैन, राहुल चौधरी, डॉ. शलभ अहलावत, मनोज तिवारी, धनंजय चौधरी सुमित भैया, ब्लॉक प्रमुख राकेश चौधरी, आशु शर्मा, शोभित कुमार त्यागी,सचिन त्यागी, अंकित, रितिक चौधरी,सभासद अनिल चौधरी,कपिल शर्मा, विनीता शर्मा, निपेंद्र कुमार, रवि कुमार, नितिन कुमार जैन साहब, सुधाराज सिंह, नीरज कुमार, शिवम त्यागी मयंक कुमार विपिन कुमार सुरेंद्र सिंह आदि भारी संख्या में मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।