प्रदेश सरकार के एक मंत्री का पुत्र बता एसएसपी को फोन करने वाले दो गिरफ्तार
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। प्रदेश सरकार के एक मंत्री का पुत्र बनकर एसएसपी को टेलीफोन

मिर्जापुर, संवाददाता। प्रदेश सरकार के एक मंत्री का पुत्र बनकर एसएसपी को टेलीफोन कर पुलिस भर्ती में शामिल एक उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा में पास कराने के लिए दबाव बनाने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के बौरिया गांव के निवासी है। शहर कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपित कुछ दिनों पूर्व अयोध्या में एक अधिकारी को फोन कर वीआईपी दर्शन पूजन किए थे।
एसएसपी सोमेन बर्मा के सीयूजी नंबर पर बीते 23 अप्रैल को एक व्यक्ति ने खुद को प्रदेश सरकार के एक मंत्री का पुत्र बता कर टेलीफोन किया कि पुलिस भर्ती में शामिल एक अभ्यार्थी को मेडिकल परीक्षा में पास कराना है। इतना सुनते ही एसएसपी सोमेन बर्मा हैरान हो गए। उन्होने तत्काल सीयूजी नंबर पर आए काल की जांच के लिए पुलिस टीम को निर्देश दिए। शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की। सर्विलांस टीम की मदद से गुरुवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के बीएलजे मैदान के पास से अभियुक्त जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के बौरिया गांव निवासी राजन तिवारी व अनुज मौर्या को गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्तों के पास से दो मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वें दूसरों के नाम पर सक्रिय सिमकार्ड को कॉल के दौरान उपयोग करते हैं। जिससे वह पकड़े न जा सके।
वह प्रदेश के मंत्री व अन्य प्रमुख व्यक्तियों के नाम व पद का उपयोग कर अनावश्यक रूप से काम करने के लिए अफसरों पर दबाव बनाते है। इससे अच्छी कमाई भी हो जाती हैं। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त राजन तिवारी पर जौनपुर में आईटी एक्ट के तहत कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्तों ने कुछ दिन पूर्व अयोध्या में अधिकारियों को फोन कर मंदिर में वीआईपी दर्शन पूजन भी किए थे। इसी तरह पुलिस भर्ती में शामिल कई अभ्यार्थियों से लाखों रूपए की वसूली भी कर चुके है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।