पीएचडी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल
-फोटो : 31 : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीएचडी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर गुरुवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय में भूख हड़

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।
पीएचडी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर गुरुवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय में भूख हड़ताल शुरू हो गया है। पहले दिन आमरण अनशन पर बैठे छात्र नेता राजा कुमार और डीएम कुमार को प्रतिकुलपति प्रो पवन कुमार झा व प्रोक्टर डॉ. पटवारी ने समझाया-बुझाया, पर इसके बाद भी अनशनकारी छात्र अनशन पर डटे रहे। इस दौरान अनशन पर बैठे छात्र नेता को समर्थन देने विभिन्न दलों के छात्र नेता भी पहुंचे और अनशनकारियों की मांग को जायज बताते हुए मांगें पूरी होने तक आमरण अनशन जारी रखने का ऐलान किया।
-----
-पैट 2023 में नामांकन और पैट 2024 में अप्लाई की तिथि निर्धारित करने की मांग :
-पीएचडी 2023 में नामांकन के लिए साक्षात्कार का रिजल्ट जारी होने के बाद भी एडमिशन की प्रक्रिया शुरु नहीं होने से आक्रोशित छात्र नेता राजा कुमार, मनोज प्रसाद, विनीत कुशवाहा और डीएम कुमार ने गुरुवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय में आमरण अनशन आंदोलन शुरू किया। इस दौरान प्रतिकुलपति डॉ पवन कुमार झा एवं प्रोक्टर डॉक्टर पटवारी यादव के द्वारा आश्वासन भी दिया गया कि पीएचडी 2023 की प्रक्रिया बहुत जल्द पूरी हो जाएगी। सभी छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए पूर्णिया विश्वविद्यालय कार्य कर रही है। वहीं मौके पर छात्र नेता राजा कुमार ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन अपने जिद्दी मानसिकता के कारण पीएचडी नामांकन में देरी कर रही हैं और आर्थिक तौर पर कमजोर सीमावर्ती क्षेत्र के छात्रों को परेशान किया जा रहा है। नामांकन प्रक्रिया 50 दिन पूर्व ही पूरी हो जानी चाहिए। पैट 2023 में नामांकन और पैट 2024 में अप्लाई की तिथि विश्वविद्यालय जब तक घोषित नहीं करती है, तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगा।
-बोले अधिकारी :
-जल्द शुरू होगा पीएचडी में एडमिशन
पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रोक्टर प्रो पटवारी यादव ने बताया कि पीएचडी में एडमिशन के लिए घोषित रिजल्ट के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए आंदोलन किया जा रहा है। कुलपति की विश्वविद्यालय में गैरमौजूदगी में भूखहड़ताल पर बैठे छात्र-छात्राओं को समझाने- बुझाने का प्रयास किया गया। मगर भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नहीं माने। कुलपति को आंदोलन के संदर्भ में जानकारी दे दी गई है। जल्द ही पीएचडी में एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय के द्वारा तिथि निर्धारित किया जायेगा। फिलहाल पीएचडी 2023 के नामांकन के लिए हुए एग्जाम की जांच विश्वविद्यालय की समिति के द्वारा किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।