Fire Outbreak in Kurriyakala Fields Averted by Prompt Action of Fire Services खेतों में लगी आग, दो दमकल गाड़ियों ने पाया काबू, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFire Outbreak in Kurriyakala Fields Averted by Prompt Action of Fire Services

खेतों में लगी आग, दो दमकल गाड़ियों ने पाया काबू

Shahjahnpur News - ग्राम कुर्रियाकला में खेतों में अचानक आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। फायर स्टेशन कंट्रोल रूम को घटना की सूचना मिली, जिसके बाद फायर सर्विस की टीम ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तेज हवा और धूप के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 25 April 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
खेतों में लगी आग, दो दमकल गाड़ियों ने पाया काबू

थाना कांट क्षेत्र के ग्राम कुर्रियाकला में उस समय हड़कंप मच गया जब खेतों में अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी दोपहर सवा बारह बजे फायर स्टेशन कंट्रोल रूम, सदर को मिली, जिसके बाद तत्काल फायर सर्विस यूनिट सदर और जलालाबाद की टीमों को रवाना किया गया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने दो अग्निशमन वाहनों की मदद से खेतों में लगी भीषण आग पर काबू पाया। आग गेहूं की नरई में लगी थी, और समय रहते की गई कार्रवाई से बड़ा नुकसान होने से बच गया। दमकल कर्मियों ने तेज हवा और धूप के बावजूद आग को पंपिंग तकनीक से बुझा दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने दमकल विभाग की तत्परता की सराहना की और कहा कि अगर समय पर दमकल नहीं पहुंचती तो आग और भी खेतों में फैल सकती थी। फायर यूनिट की इस मुस्तैदी से एक बड़ी घटना टल गई और किसानों ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।