Youtuber Elvish Yadav Troll Karanveer Mehra Reciting Hindu Muslim Poem Pahalgam Attack Fans react पहलगाम हमले पर करण की इमोशनल वीडियो पर एल्विश ने किया ट्रोल, बोले- पाकिस्तान से…, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYoutuber Elvish Yadav Troll Karanveer Mehra Reciting Hindu Muslim Poem Pahalgam Attack Fans react

पहलगाम हमले पर करण की इमोशनल वीडियो पर एल्विश ने किया ट्रोल, बोले- पाकिस्तान से…

यूट्यूबर एल्विश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर करणवीर मेहरा के उस पोस्ट को रीपोस्ट किया जिसमें वो कविता पढ़ रहे हैं। एल्विश ने करण से फिर एक बार पूछा है कि पाकिस्तान से वोट आए थे क्या?

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 07:56 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले पर करण की इमोशनल वीडियो पर एल्विश ने किया ट्रोल, बोले- पाकिस्तान से…

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद करणवीर मेहरा ने अपने एक्स और इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में बिग बॉस विनर करणवीर मेहरा हिंदू-मुस्लिम को लेकर एक कविता पढ़ते नजर आ रहे हैं। वीडियो को करणवीर के फैंस ने खूब पसंद किया है, लेकिन यूट्यूबर एल्विश यादव को करणवीर मेहरा का ये वीडियो पसंद नहीं आया है। उन्होंने करणवीर को ट्रोल करते हुए उनका वीडियो रीपोस्ट किया है।

क्या बोले एल्विश यादव?

एल्विश यादव ने करणवीर मेहरा का वीडियो रीपोस्ट करते हुए लिखा- "पाकिस्तान से वोट आए थे क्या भाई?" एल्विश के इस पोस्ट पर करणवीर मेहरा के फैंस ने एक्टर को डिफेंड किया है। वहीं, एल्विश के फैंस ने एल्विश को सपोर्ट किया है।

ये भी पढ़ें:'क्या अल्लाह ने…', करण ने पढ़ी इमोशनल कविता, लोगों ने क्यों कहा डिलीट कर दो

करण के फैंस ने एल्विश पर साधा निशाना

एल्विश के इस पोस्ट पर एक यूजर ने ग्रोक से पूछा कि क्या एल्विश बिना वजह हिंदू मुस्लिम में नफरत फैलाते हैं? वहीं, एक यूजर ने करणवीर मेहरा की तारीफ की है और लिखा है पता नहीं एल्विश यादव जैसे लोग नफरत वाली बातें कैसे कर लेते हैं। एक तीसरे यूजर ने लिखा- एल्विश भाई जब भी आपके बारे में कुछ अच्छा सोचती हूं या लिखती हूं, आप मुझे गलत साबितल कर देते हैं। कल ही मैंने लिखा था कि आप दिल के साफ हैं और आज ही आपने अपना असली रंग दिखा दिया।

बता दें, करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के विनर हैं। करणवीर शो जीतने के बाद एल्विश यादव के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। उस बातचीत के दौरान एल्विश ने कहा था कि रजत दलाल और विवियन डीसेना के फॉलोअर्स उनसे ज्यादा हैं, तो वो कैसे ट्रॉफी जीत गए? इसके बाद एल्विश ने करणवीर से कहा था- क्या पाकिस्तान से वोट आए थे।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।