Movies Releasing in May 2025 Upcoming Films in theater raid 2 bhool chuk maaf the bhootnii मई में एक या दो नहीं, 7 फिल्में होने वाली हैं रिलीज, ‘रेड 2’ के साथ इस मूवी का होगा क्लैश
Hindi Newsफोटोमनोरंजनमई में एक या दो नहीं, 7 फिल्में होने वाली हैं रिलीज, ‘रेड 2’ के साथ इस मूवी का होगा क्लैश

मई में एक या दो नहीं, 7 फिल्में होने वाली हैं रिलीज, ‘रेड 2’ के साथ इस मूवी का होगा क्लैश

May Theater Release: मई में एक या दो नहीं, सात फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। ये छोटी फिल्में नहीं हैं, बड़े-बड़े कलाकारों की फिल्में हैं। यहां देखिए लिस्ट।

Vartika TolaniThu, 24 April 2025 07:43 PM
1/8

अपकमिंग फिल्में

मई में 'रेड 2' के साथ-साथ कई सारी अन्य फिल्में भी रिलीज हो रही हैं। आइए आपको बताते हैं कि मई में आपको मनोरंजन करने कौन कौन-से कलाकार सिनेमाघरों में आने वाले हैं।

2/8

रेड 2

अजय देवगन और रितेश देशमुख की मच अवेटेड फिल्म 'रेड 2' एक मई के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म के साथ कई अन्य फिल्में भी रिलीज होने वाली हैं।

3/8

द भूतनी

अजय देवगन और रितेश देशमुख की 'रेड 2' के साथ सिनेमाघरों में संजय दत्त और मौनी रॉय की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' आ रही है।

4/8

द नेटवर्कर

गुटरगूं एंटरटेनमेंट एक फिल्म लेकर आ रहा है जिसका नाम है 'द नेटवर्कर'। ये फिल्म 2 मई के दिन रिलीज होगी। इस फिल्म में आपको आमिर खान की बहन निखत खान भी नजर आएंगी।

5/8

भूल चूक माफ

‘भूल चूक माफ’ 9 मई को थिएटरों में रिलीज होगी। फिल्म में राजकुमार राव, रंजन तिवारी और वामिका गब्बी, तितली मिश्रा के किरदार में नजर आएंगे।

6/8

केसरी वीर: द लीजेंटड्स ऑफ सोमनाथ

सूरज पंचोली, सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय स्‍टारर 'केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' 16 मई के दिन दस्तक देगी।

7/8

कपकपी

'कपकपी' को 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े नजर आएंगे।

8/8

निकिता रॉय

सोनाक्षी सिन्हा की आगामी फिल्म निकिता रॉय एक हॉरर-मिस्ट्री जॉनर की फिल्म है। फिल्म 30 मई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा (Kussh Sinha) कर रहे हैं।