मई में 'रेड 2' के साथ-साथ कई सारी अन्य फिल्में भी रिलीज हो रही हैं। आइए आपको बताते हैं कि मई में आपको मनोरंजन करने कौन कौन-से कलाकार सिनेमाघरों में आने वाले हैं।
अजय देवगन और रितेश देशमुख की मच अवेटेड फिल्म 'रेड 2' एक मई के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म के साथ कई अन्य फिल्में भी रिलीज होने वाली हैं।
अजय देवगन और रितेश देशमुख की 'रेड 2' के साथ सिनेमाघरों में संजय दत्त और मौनी रॉय की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' आ रही है।
गुटरगूं एंटरटेनमेंट एक फिल्म लेकर आ रहा है जिसका नाम है 'द नेटवर्कर'। ये फिल्म 2 मई के दिन रिलीज होगी। इस फिल्म में आपको आमिर खान की बहन निखत खान भी नजर आएंगी।
‘भूल चूक माफ’ 9 मई को थिएटरों में रिलीज होगी। फिल्म में राजकुमार राव, रंजन तिवारी और वामिका गब्बी, तितली मिश्रा के किरदार में नजर आएंगे।
सूरज पंचोली, सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय स्टारर 'केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' 16 मई के दिन दस्तक देगी।
'कपकपी' को 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े नजर आएंगे।
सोनाक्षी सिन्हा की आगामी फिल्म निकिता रॉय एक हॉरर-मिस्ट्री जॉनर की फिल्म है। फिल्म 30 मई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा (Kussh Sinha) कर रहे हैं।