Three Naxals Killed in Encounter at Chhattisgarh-Telangana Border पुलिस के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsThree Naxals Killed in Encounter at Chhattisgarh-Telangana Border

पुलिस के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर

रायपुर में छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने बीजापुर जिले में तलाशी अभियान चलाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर

रायपुर, एजेंसी छत्तीसगढ़ व तेलंगाना सीमा पर सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए।

पुलिस अधिकारी के अनुसार बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान जारी है। इसी क्रम में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के बीजापुर जिले में तेलंगाना व छत्तीसगढ़ सीमा के पास छिपे होने की सूचना मिली थी। उनकी तलाश में जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स, स्पेशल टास्क फोर्स, प्रदेश पुलिस व सीआरपीएफ और उसकी कोबरा टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। तेलंगाना पुलिस ने भी इसमें सहयोग किया।

अधिकारी ने बताया कि चारों ओर जंगल व पहाड़ों से घिरा यह इलाका माओवादियों की बटालियन 1 का बेस माना जाता है। अभियान के दौरान हुई नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई जिसमें तीन नक्सली मारे गए। पुलिस का कहना है कि कई और नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है लेकिन अभी तक केवल तीन के ही शव बरामद हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।