मन और मकान की सफाई समय पर हो तो नहीं भरता कचरा
Shamli News - काशी से आए आचार्य रामानुज शास्त्री ने भवन नगर के श्री बाला जी धाम में सत्संग के दौरान कहा कि कठिन परिस्थितियों का सामना करने से ही श्रेष्ठता प्राप्त होती है। उन्होंने सत्य के प्रति जिम्मेदारी और अच्छी...

थाना भवन नगर के मंदिर श्री बाला जी धाम में आयोजित सत्संग मे काशी से आये आचार्य रामानुज शास्त्री ने कहा इस सृष्टि में श्रेष्ठ की प्राप्ति उसी को होगी जिसने कठिन परिस्थितियों का सामना करना स्वीकार किया, झुकना नहीं। अपने संकल्प को इतना मजबूत बनाइये कि हार को भी आपसे हार कर जाना पड़े। जीवन में उत्कर्ष के लिये संघर्ष जरूरी है निश्चित समझिए असत्य हमें भीतर से कमजोर बना देता है। जो लोग असत्य भाषित करते हैं उनका आत्मबल बड़ा ही कमजोर होता है। जो लोग अपनी जिम्मेदारियों से बचना चाहते हैं वही सबसे अधिक असत्य का भाषण करते हैं। हमें सत्य का आश्रय लेकर एक जिम्मेदार व्यक्ति बनने का सतत प्रयास करना चाहिए। जब तक हम स्वयं को व्यर्थ से मुक्त होने की शिक्षा नहीं दिलाएंगे तब तक हम विजय के असली शिखर पर नहीं पहुंच सकेंगे। मन और मकान वक्त पर साफ करना ज़रूरी है, वरना मकान में बेमतलब सामान और मन में गलतफहमियां भर जाती हैं। अच्छी आदतें अच्छे इंसान को जन्म देती है और बुरी आदतें बुरे इंसान को। बुरी आदतों से निरंतर बचने का प्रयास न किया गया तो आपके भीतर कब एक बुरे इंसान ने जन्म ले लिया आपको खुद पता नहीं चलेगा इस अवसर पर सुरज तायल वंश शर्मा सौरभ नारंग अमन काम्बोज शिवम तायल अर्थव अग्रवाल दीपक अग्रवाल, विनय कुमार अजय गर्ग आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।