Thieves Break into House Steal Valuables Worth Lakhs in Begam Sarai बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsThieves Break into House Steal Valuables Worth Lakhs in Begam Sarai

बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

Bijnor News - परिजनों की गैरमौजूदगी में चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रूपए का सामान चुरा लिया। जावेद विवाह कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। घर लौटने पर परिजनों ने देखा कि नकदी और सोने के जेवरात गायब हैं। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 25 April 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

परिजनों की गैरमौजूदगी में चोर घर का ताला तोड़कर लाखों रूपए कीमत का सामान चोरी करके ले गए। पीड़ित परिजनों द्वारा पुलिस को तहरीर सौंपने की बात कही जा रही है। मोहल्ला बेगम सराय निवासी जावेद घर में ताला लगाकर परिजनों सहित किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। मंगलवार को शाम ढलते ही परिजन वापस लौटे तो घर का ताला खुला देखकर हक्का बक्का रह गए। इसके बाद घर के भीतर दाखिल होने पर घर में रखा सामान तितर बितर पड़ा देखा तथा आलमारी में रखी नकदी और सोने के जेवरात नदारद मिले। घर पर परिजनों की गैर मौजूदगी के चलते चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक चोर 50 हजार नगदी तथा करीब डेढ़ तोला सोने के जेवरात सहित अन्य सामान चोरी करके ले गए। पीड़ित परिजनों द्वारा पुलिस को तहरीर सौंपने की बात कही जा रही है। उधर पुलिस द्वारा पारिवारिक विवाद का हवाला देते हुए घटना को संदिग्ध करार दिया जा रहा है।

कोट...

प्रारम्भिक जांच के दौरान प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा होने का अनुमान है। घटना पूरी तरह संदिग्ध प्रतीत हो रही है। - राजेश सिंह सोलंकी, सीओ, अफजलगढ़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।