हिन्दू संगठनों ने फूंका आतंकवाद का पुतला
Shahjahnpur News - कलान में हिन्दू संगठनों ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए पुतला जलाया। उन्होंने प्रधानमंत्री से आतंकवाद को समाप्त करने की मांग की और देशद्रोहियों के खिलाफ कठोर...

कलान में हिन्दू संगठनों ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी पर आक्रोश व्यक्त करते पुतला फूंका। प्रधानमंत्री से आतंकवाद को जड़ से मिटाने की मांग की है। गुरवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाई-वे पर परौर तिराहे पर पाक पोषित आतंकवाद का पुलता जलाया। कार्यकर्ताओं ने आक्रोश देखा जा सकता था। जिलाध्यक्ष दीपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि, देशद्रोहियों को भी चिन्हित कर कठोर कार्यवाही की जाए। इस दौरान दुर्गेश तिवारी, कुलदीप शर्मा, बब्लू देवल, रामदेव शर्मा, लल्ला, सोनू गुप्ता, मोहित गुप्ता, अजय यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।