Inauguration of First Special Train at Alouli Station with Health Camp and Security Measures स्पेशल ट्रेन के चालक अनिल ने गाड़ी को धीरे-धीरे बढ़ाया, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsInauguration of First Special Train at Alouli Station with Health Camp and Security Measures

स्पेशल ट्रेन के चालक अनिल ने गाड़ी को धीरे-धीरे बढ़ाया

स्पेशल ट्रेन के चालक अनिल ने गाड़ी को धीरे-धीरे बढ़ायास्पेशल ट्रेन के चालक अनिल ने गाड़ी को धीरे-धीरे बढ़ायास्पेशल ट्रेन के चालक अनिल ने गाड़ी को धीरे-धीरे

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याFri, 25 April 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
स्पेशल ट्रेन के चालक अनिल ने गाड़ी को धीरे-धीरे बढ़ाया

अलौली। एक प्रतिनिधि अलौली के इतिहास में गुरुवार को एक अनोखा पल था। जहां हजारों की संख्या में यात्री एवं दर्शक जुटे थे। स्पेशल ट्रेन खुलने का निर्धारित समय भले ही 11:40 बजे था] परन्तु 12:24 मिनट पर हेड क्वाटर समस्तीपुर के ड्राईवर अनिल कुमार धीरे-धीरे ट्रेन को आगे बढ़ाया ताकि सभी दर्शक इस पल को यादगार बना सके। ड्राईवर के साथ सहायक चालक श्री कांत श्रीवास्तव थे। वहीं गार्ड में हेड क्वार्टर सहरसा के गार्ड रंजीत कुमार ने हरी झंडी लेकर खड़ा देखे गए। हालॉकि अलौली स्टेशन के स्टेशन मास्टर कुमार विकास रंजन ने इंजन के आगे से हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को रवाना किया।

लोगों की भीड़ को लेर लगायी गई स्वास्थ्य शिविर:

पूर्वोत्तर रेलवे समस्तीपुर के रेलवे चिकित्सक एवं उनके स्टाफ ने अलौली स्टेशन पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जहां कुछ यात्री को दवा का मुफ्त लाभ लेते देखे गए। सीएचसी अलौली के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार, डॉ राजीव रंजन, बीएचएम रिपुंज कुमार, जेएनएम जय प्रकाश आदि थे। साथ में एंबुलेंस भी था।

अलौली रेलवे स्टेशन पर थे पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था :

अलौली स्टेशन पर रेलवे पुलिस तो मौजूद थी ही साथ ही थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ परिसर के भीड़ को नियंत्रित करते देखे गए। जिससे शांति माहौल मे पहला स्पेशल ट्रेन के उदघाटन कार्यक्रम संपन्न किया गया।

अलौली स्टेशन से सहरसा एवं समस्तीपुर का हुआ जुड़ाव

अलौली। एक प्रतिनिधि

सहरसा स्टेशन से समस्तीपुर स्टेशन को जाने वाली 75251 संख्या की गाड़ी 8:55 बजे सुबह चलकर 12:15 बजे अलौली स्टेशन पहुंचेगी। सवा एक बजे अलौली से खुलकर 21:45 बजे रात समस्तीपुर पहुंचेगी। वही डाउन गाड़ी 75252 समस्तीपुर से चार बजे सुबह चलेगी जो खगड़िया 8:30 बजे पहुंचेगी। जो 10 बजे दिन में अलौली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यहां से ग्यारह बजे चल कर 11:50 मे खगड़िया पहुंचेगी। खगड़िया से 12:05 बजे खुल कर देा बजे दिन मे सहरसा पहुंचेगी। इस आशय की जानकारी अलौली स्टेशन मास्टर कुमार विकास रंजन ने देते हुए बताया कि इस स्टेशन से दिन मे दो ट्रेन चलेगी। पहला ट्रेन 11 बजे दिन मे खुलेगा जो कामाथान, विष्णपुर होते हुए खगड़िया 11:50 में पहुंचेगी। यानि 50 मिनट मे अलौली के यात्री खगड़या पहुंच पाएंगे। यही गाड़ी दो बजे दिन मे सहरसा को पहुंचेगी। देसरा ट्रेन सवा एक बजे दिन मे खुलेगी। जो 14:05 बजे खगड़िया 14:35 बजे विथान स्टेशन पहुंचेगी। जो हसनपुर होते 21:45 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। कहा जा सकता है कि सहरसा समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन एवं समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन के रूट में बदलाव का अलौली एवं बिथान स्टेशन से जुड़ाव किया गया है।

अलौली स्टेशन से 350 यात्री ट्रेन से की यात्रा

रेलवे स्टेशन मास्टर मे दिखायी हरी झंडी

अलौली। एक प्रतिनिधि

अलौली स्टेशन से पहला उद्घाटन स्पेशल ट्रेन गुरुवार को खुला। जिसमे सांसद राजेश वर्मा, अलौली विधायक रामवृक्ष सदा के अलावा 350 यात्री ने उदघान पर मौजद स्पेशल ट्रेन का साक्षी बना। जिसको स्टेशन मास्टर कुमार विकास रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्टेशन मास्टर ने बताया कुल यात्री 350 ने सफर किया। जिसमें स्टेशन से 165 कुल टिकट कटा। अलौली स्टेशन को 4290 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। अलौली से खगड़िया का किराया मात्र 10 रुपये एवं सहरसा का किराया मात्र 20 रुपये बताया गया। अलौली के लोगों में काफी उत्साह था कि अधिक से अधिक लोग पहले ट्रेन का साक्षी बने। परन्तु एक ही कांउटर होने के कारण भीड़ इतनी लग गई कि टिकट कटाने में लोगों को कठिनाई हो गई। कड़ी धूप एवं गर्मी से यात्री परेशान देखे गए। टिकट काउंटर के पास छांव की व्यवस्था नहीं है। प्लेटफॉर्म पर पंखे की व्यवस्था नहीं हो पायी थी। स्टेशन के उत्तरी किनारे पर एक चापानल था जिस पर यात्री मारामारी लोग कर रहे थे। गांव के लोग फल, पानी, ठंडा आदि बेचने की व्यवस्था तो की, परन्तु स्टेशन परिसर में किसी को इंट्री नहीं दी गई। कुछ लोगों ने तो टिकट खरीद कर पहले सफर का गवाह बना। वही कुछ जो टिकट नहीं ले पाया उन्हें बेटिकट ही यात्रा करनी पड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।