Rising Snake Bite Incidents Amid Heatwave in Maharajganj गर्मी शुरू होते ही सांपों का कहर, अस्पताल पहुंच रहे पीड़ित, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsRising Snake Bite Incidents Amid Heatwave in Maharajganj

गर्मी शुरू होते ही सांपों का कहर, अस्पताल पहुंच रहे पीड़ित

Maharajganj News - महराजगंज में गर्मी बढ़ने के साथ सांपों के काटने की घटनाएं बढ़ गई हैं। पिछले एक महीने में 20 लोग सांप के काटने का शिकार हुए हैं। इन पीड़ितों को ठीक करने के लिए 200 वायल एंटी स्नैक वीनम का उपयोग किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 25 April 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी शुरू होते ही सांपों का कहर, अस्पताल पहुंच रहे पीड़ित

महराजगंज, निज संवाददाता। गर्मी शुरू होते ही सांपों का कहर तेज हो गया है। हर दूसरे दिन एक व्यक्ति को अपना शिकार बना रहे हैं। हालत ये हो गई है कि एक माह में 20 लोगों को सांप काट चुके हैं। इन पीड़ितों को ठीक करने में कम से कम दस वायल की खपत हो रही हैं। हालांकि एएसवी इंजेक्शन लेने के बाद ये सभी पीड़ित स्वस्थ हो चुके हैं।

25 मार्च से गर्मी ने दस्तक देना शुरू कर दिया। अप्रैल में हर दिन पारा बढ़ रहा है। सूर्य की तपिस के साथ लू से मानव के साथ पशु और जानवर बेहाल हो गए हैं। प्रचंड गर्मी से राहत पाने के लिए सांप भी ठंडे जगहों पर मंडरा रहे हैं। पेड़ या पार्क के अलावा सूनसान घर में बसेरा डाल दिया है। यदि गर्मी से राहत पाने के लिए यदि आप छाव या ठंडक जगह पर जा रहे है तो थोड़ा सतर्क रहना जरूरी है।

पहले से इन जगहों पर आराम फरमा रहे सांप डंक मार रहे हैं। 25 मार्च से 23 अप्रैल तक 20 लोगों को सांप काट चुके हैं। सांप के काटने के बाद इन पीड़ितों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। एक पीड़ित को 10 वायल एंटी स्नैक वीनम देने के बाद ठीक हुए हैं। ट्रॉमा सेंटर में इन पीड़ितों को स्वस्थ करने में 200 वायल एंटी स्नैक वीनम की खपत हुई है।

हर ब्लाक सीएचसी पर 50-50 वायल एएसवी उपलब्ध:

सांप के काटने की घटना का इजाफा देख स्वास्थ्य प्रशासन अलर्ट हो गया है। हर ब्लाक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 50-50 वायल एएसवी उपलब्ध कराया है। सीएचसी अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारियों को अगस्त तक पर्याप्त मात्रा में एएसवी स्टाक करने का निर्देश दिया है। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति को सांप काटता है तो उसे नजदीकी ब्लाक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एएसवी लगवा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।