घर में लगी आग से गृहस्थी का सामान जला
Sonbhadra News - ओबरा के सेक्टर 10 में गुरुवार दोपहर को एक घर में संदिग्ध आग लग गई। आग से गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और सीआईएसएफ की दमकल टीम ने एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर...

ओबरा। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 10 के आवास संख्या 10 द्वितीय में संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार की दोपहर में आग लग गई। जिससे घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। अचानक कमरे से निकल रहे तेज धुआ को देखकर अगल-बगल में रह रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। मौजूद लोगों ने तत्काल आग लगने की सूचना 112 नंबर पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने सीआईएसएफ दमकल को जानकारी दी। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के पश्चात सीआईएसएफ दमकल ने आग पर पूरी तरह से काबू कर लिया। अन्यथा की स्थिति में अगल-बगल के आवास भी आग की चपेट में आ जाते। वहीं मौजूद लोगों ने बताया कि आवास में रह रहे विनोद स्वीपर के घर के बगल में ही शराब बनाने का कार्य होता है। किसी बात को लेकर बाहरी युवक द्वारा घर में आग लगा दी गई। साथ ही वह मौके से फरार भी हो गया। आग लगने के चलते विनोद के घर में रखा बक्सा तथा उसमें रखे कपड़े, ठंड के कपड़े व कुछ घरेलू सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।