हज यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर दिया गया वैक्सीन
जमुई में मदरसा तालिमुल कुरआन में हज यात्रियों के लिए बुधवार को एक वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप में 19 यात्रियों में से 14 को वैक्सीन दी गई। स्वास्थ्य जांच के बाद सभी यात्रियों के हेल्थ...

जमुई । निज संवाददाता शहर के थाना चौक स्थित मदरसा तालिमुल कुरआन में बुधवार को इदारे शरिया के शाखा सुन्नी उलेमा बोर्ड जमुई के सचिव मौलाना जियाउर्रसूल गफ्फारी के निगरानी में वर्ष 2025 में हज पर जाने वाले यात्रियों को वैक्सीन दिया गया। इस अवसर पर सुन्नी उलेमा बोर्ड के सचिव मौलाना गफ्फारी ने बताया कि बुधवार को कैंप आयोजित कर हज पर जाने वाले कुल 19 यात्रियों से 14 यात्रियों को वैक्सीन दिया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा भेजे गए लिस्ट के हिसाब से कुल 19 लोग जिले से हज पर जाने वाले है। जिनके लिए कैंप लगाया गया है, ताकि हज पर जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी ने हो सकें। डीआईओ डा अरविंद कुमार ने बताया कि वैक्सीन से पहले सभी यात्रियों का स्वास्थ्य जांच भी किया गया है, ताकि हज पर जाने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। स्वास्थ्य जांच और वैक्सीन के उपरांत सभी का हेल्थ कार्ड भी बनाया गया। वहीं वैक्सीन के उपरांत मौलाना मोइनुल कादरी ने उपस्थित हज यात्रियों को हज करने की तरकीब की विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से शमीम अख्तर, डब्लूएचओ के डा. सतीश कुमार, शेखर कुमार, यूनिसेफ के अभिमन्यु कुमार, रामशंकर, एएनएम सोनाली कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।