Tobacco Prohibition Campaign Poster Making and Essay Competitions Held at SKD Inter College पोस्टर मेकिंग, निबंध, स्लोगन प्रतियोगिता में अंशिका प्रथम , Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsTobacco Prohibition Campaign Poster Making and Essay Competitions Held at SKD Inter College

पोस्टर मेकिंग, निबंध, स्लोगन प्रतियोगिता में अंशिका प्रथम

Azamgarh News - जहानागंज के एसकेडी इंटर कॉलेज धनहुआ में तंबाकू निषेध अभियान के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग, निबंध और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्रों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Fri, 25 April 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
पोस्टर मेकिंग, निबंध, स्लोगन प्रतियोगिता में अंशिका प्रथम

जहानागंज, हिन्दुस्तान संवाद। जहानागंज के एसकेडी इंटर कॉलेज धनहुआ में तंबाकू निषेध अभियान के तहत पोस्टर मेकिंग, निबंध, स्लोगन राइटिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए तंबाकू से आजीवन दूर रहने की शपथ ली गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हूखोर के डा. संतोष कुमार सिंह द्वारा तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गई। विद्यालय के संस्थापक विजय बहादुर सिंह ने बच्चों और उपस्थित लोगों को आजीवन तंबाकू से दूर रहने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय की अंशिका को प्रथम, दिव्यांशु को द्वितीय तथा हिमांशु को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। एसकेडी इंटर कॉलेज में प्रिया प्रथम, तन्नू द्वितीय और प्रांजल तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को ट्राफी और प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए पुरस्कृत किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।