पोर्टल पर सीबैक फॉर्म का डाटा हर हाल में अपलोड करें
कुमारखंड, निज संवाददाता। सीएचसी में एएनएम व सीएचओ की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की

कुमारखंड, निज संवाददाता। सीएचसी में एएनएम व सीएचओ की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकत्सिा पदाधिकारी डॉ वरुण कुमार ने की। बैठक में सीएचसी प्रभारी ने सभी सीएचओ व एएनएम को समय से अपने केंद्र पर पहुंचकर कर आरसीएच, डाटा एंट्री शत-प्रतिशत करने का नर्दिेश दिया। उन्होंने कहा कि भाभ्या पोर्टल, औषधि पोर्टल व सभी पोर्टल का कार्य शत प्रतिशत करना सुनश्चिति करें। एनसीडी पोर्टल पर सीबैक फॉर्म लेकर डाटा अपलोड करें। श्री कुमार ने एएनएम और उत्प्रेरक को नर्दिेश दिया कि सभी आशा का सर्वे ड्यू लस्टि रजस्टिर एक सप्ताह में संधारित करें। एक सप्ताह के अंदर पूरा नहीं करने वाले आशा की सूची जमा करें। उनके उपर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मौजूद बीसीएम प्रेमशंकर कुमार ने कहा कि सभी एएनएम वर्तमान समय में कुमारखंड का आरसीएच डाटा एंट्री प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दे रही हैं। डब्ल्यूएचओ एफएम आशुतोष कुमार ने अपने पोषक क्षेत्र में नियमित टीकाकरण करना सुनश्चिति करेंगे। इसके साथ ही अनमोल एप पर डाटा अपडेट प्रतिशत बढ़ाने का काम करेंगे। बैठक में बीसीएम प्रेमशंकर कुमार, डब्ल्यूएचओ एफएम आशुतोष कुमार, पीरामल फाउंडेशन के प्रोजेक्ट हेड चंदन कुमार, मो रहमान, सीएचओ पूजा कुमारी, रुबी कुमारी, प्रीति कुमारी, महान मीणा, केतन जोशी, लखन सिंह, संजीव कुमार, डाटा ऑपरेटर सैमसंग कुमार आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।