बिजली विभाग का चोरी हो गया कंडक्टर, अज्ञात पर केस
Deoria News - देवरिया में बीआरडी पीजी कालेज के पीछे बिजली विभाग के कंडक्टर चोरी हो गए हैं। एसडीओ की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोप है कि 33 केवी की एक लाइन पिछले तीन वर्षों से डेड पड़ी थी। जांच में...

देवरिया, निज संवाददाता। शहर के बीआरडी पीजी कालेज के पीछे बिजली विभाग के कंडक्टर चोरी हो गए हैं। इस मामले में एसडीओ की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसडीएम बैतालपुर राहुल कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें आरोप लगाया है कि 33 केवी की एक लाइन भटवलिया से भुजौली कालोनी होते हुए बैतालपुर विद्युत उपकेंद्र को आती है। तीन वर्ष से वह डेड अवस्था में पड़ी है। अवर अभियंता ने सूचना दिया कि बीआरडीपीजी कालेज के पीछे बिजली विभाग के कंडक्टर चोरी हो रहे हैं। सूचना मिलने के बाद जांच कराई गई। जांच में कंडक्टर गायब मिले। कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।