खलिहान में मकान, लेखपाल ने दे दिया गलत रिपोर्ट, दर्ज होगा केस
Deoria News - देवरिया के गोविंदपुर में खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत के बाद डीएम दिव्या मित्तल ने जांच करवाई। पैमाइश में गलत रिपोर्ट देने वाले लेखपाल दीपिका कुशवाहा को निलंबित किया गया और केस दर्ज कराने के...

देवरिया, निज संवाददाता। तहसील तहसील के गोविंदपुर में खलिहान की भूमि में अवैध कब्जा होने के बाद भी लेखपाल ने गलत रिपोर्ट दे दी। उच्च न्यायालय में रिट दाखिल होने के बाद डीएम दिव्या मित्तल गुरुवार को गांव पहुंची और संबंधित भूमि की पैमाइश कराईं। पैमाइश में खलिहान की भूमि में मकान बना पाया गया। जिस पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित लेखपाल को निलंबित करते हुए केस दर्ज कराने का निर्देश दे दिया। डीएम की सख्ती के बाद खलबली मच गई है। गोविंदपुर में खलिहान की भूमि है। जिस पर कुछ लोगों ने पक्का निर्माण कर लिया है। गांव के किसी व्यक्ति ने इसकी शिकायत करते हुए उच्च न्यायालय में रिट दाखिल कर दी। लेखपाल ने गलत रिपोर्ट लगाते हुए अवैध कब्जा न होने की बात कह दी। मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम दिव्या मित्तल, मुख्य राजस्व अधिकारी जलराजन चौधरी, एसडीएम श्रुति शर्मा, तहसीलदार केके मिश्र मौके पर पहुंच गए और पैमाइश कराना शुरू कर दिया। पैमाइश के दौरान संबंधित भूमि में पक्का निर्माण पाया गया। यह देख डीएम ने नाराजगी जाहिर की और लेखपाल दीपिका कुशवाहा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुकदमा दर्ज कराने का तहसीलदार व एसडीएम को निर्देश दिया। डीएम के सख्त होने के बाद राजस्व विभाग में खलबली मच गई है।
डीएम, देवरिया दिव्या मित्तल ने कहा, सदर तहसील के गोविंदपुर में खलिहान पर कब्जे के संबंध में जांच की गई है। प्रकरण में गलत रिपोर्ट देने पर संबंधित लेखपाल के विरुद्ध केस दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। कागजात में हेरफेर करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे।
अब डीएम की दिख रही सख्ती
जिलाधिकारी इन दिनों राजस्व कर्मियों द्वारा की जा रही गड़बड़ी को लेकर सख्त हो गई हैं। केंद्रीय विद्यालय की भूमि के कागजात में की गई गड़बड़ी के मामले में हाल ही में केस दर्ज कराया है। अभी मामले की विवेचना की जा रही है। उधर सलेमपुर तहसील में भी खतौनियों में की गई गड़बड़ी के मामले को भी डीएम ने संज्ञान लेते हुए एसडीएम से प्रकरणों की जांच कर केस दर्ज कराने का निर्देश दिया है। एक बार फिर लेखपाल पर केस दर्ज कराने के आदेश दिए जाने के बाद विभाग में खलबली मच गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।