शस्त्र का प्रदर्शन करने वालों पर हो सख्त कार्रवाईः एसपी
Sambhal News - कलक्ट्रेट सभागार में डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में निरोधात्मक कार्रवाई, बाल विवाह रोकने और डग्गामार वाहनों के...

कलक्ट्रेट सभागार में डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें निरोधात्मक समेत एनडीपीएस, गैंगस्टर, आबकारी आदि में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। गुरुवार को समीक्षा के दौरान एसपी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति शस्त्र का प्रदर्शन व दुरपयोग करता है तो, पुलिस संबंधित पर कार्रवाई करे। ठियाबंदी के मामलों में ठियाबंदी तोड़ने वाले आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि ग्राम चौकीदारों से लगातार संवाद किया जाए। साथ ही ग्राम समाज की भूमियों को कब्जा मुक्त कराए जाने के भी निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जिले में कोई भी बाल विवाह न होने पाए। पैरोकारों से निरंतर संवाद बनाते हुए अपराधियों को सख्त सजा दिलाने में सहयोग करें। डीएम ने डग्गामार वाहनों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम प्रदीप वर्मा, एएसपी अनुकृति शर्मा व श्रीश्चंद्र, सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक भाटी, सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, सीएमओ डॉ. तरुण पाठक समेत सभी सर्किल के सीओ व एसडीएम आदि मौजूद रहे।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों का सम्मान किया
बहजोई। कलक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के बाद जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने गुड सेमेरिटन योजना के तहत अच्छा कार्य करने वाले नितिन यदुवंशी, हरी प्रकाश, विष्णु प्रताप व विजेंद्र को पुस्तक देकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।