Vodafone Idea Block Deal share 103 crore share transactions price 7 98 rupees ₹7.98 के भाव से बेच दिए गए 103 करोड़ शेयर, 59 लाख रिटेल निवेशकों में हड़कंप, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vodafone Idea Block Deal share 103 crore share transactions price 7 98 rupees

₹7.98 के भाव से बेच दिए गए 103 करोड़ शेयर, 59 लाख रिटेल निवेशकों में हड़कंप

कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में 3% से अधिक चढ़ गए और 8.20 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि, बाद में ही इसमें 3.5% की गिरावट देखी गई और कंपनी के शेयर 7.66 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 10:11 AM
share Share
Follow Us on
₹7.98 के भाव से बेच दिए गए 103 करोड़ शेयर, 59 लाख रिटेल निवेशकों में हड़कंप

Vodafone Idea Block Deal: वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयर शुक्रवार, 25 अप्रैल को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में 3% से अधिक चढ़ गए और 8.20 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि, बाद में ही इसमें 3.5% की गिरावट देखी गई और कंपनी के शेयर 7.66 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए। शेयरों में इस उतार-चढ़ाव के पीछे एक ब्लॉक डील है। वोडाफोन आइडिया के स्टॉक फिलहाल अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹19.18 से 60% से अधिक नीचे कारोबार कर रहे हैं।

क्या है डिटेल

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 103 करोड़ शेयर या कुल बकाया इक्विटी का 1.44% हिस्सों का ट्रांजेक्शन हुआ है। शेयरों का आदान-प्रदान औसतन ₹7.98 प्रति शेयर की दर से हुआ, जिससे कुल ट्रांजेक्शन वैल्यू ₹823 करोड़ हो गया। हालांकि, इस लेनदेन में खरीदार और विक्रेता कौन हैं, यह अभी तक नहीं पता चल पाया है। बता दें कि वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में सरकार को दिए जाने वाले 36,000 करोड़ रुपये से अधिक के स्पेक्ट्रम बकाये को इक्विटी शेयरों में बदल दिया है। इसके बाद, कर्ज में डूबी इस दूरसंचार कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी बढ़कर 48.99% हो गई है।

ये भी पढ़ें:कंस्ट्रक्शन कंपनी को ₹2000 करोड़ का ऑर्डर, शेयर खरीदने दौड़े निवेशक, ₹48 पर भाव

59.06 लाख रिटेल शेयरधारक हैं

सोमवार को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी के महीने में वोडाफोन आइडिया ने 13.4 लाख यूजर्स खो दिए। मार्च तिमाही के अंत में वोडाफोन आइडिया में 59.06 लाख रिटेल शेयरधारक या 2 लाख रुपये तक की अधिकृत शेयर पूंजी वाले लोगों की हिस्सेदारी है। भारत के घरेलू म्यूचुअल फंड ने भी मार्च तिमाही के अंत में वोडाफोन आइडिया में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। दिसंबर तिमाही के अंत में 28 फंडों के पास 3.6% हिस्सेदारी की तुलना में, कुल मिलाकर 32 फंडों के पास कंपनी में 4.5% हिस्सेदारी है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।