Khadi Village Industries Department to Reward Successful Entrepreneurs कर्ज लेकर सफल उद्यमी बने कारोबारियों को मिलेगा पुरस्कार, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsKhadi Village Industries Department to Reward Successful Entrepreneurs

कर्ज लेकर सफल उद्यमी बने कारोबारियों को मिलेगा पुरस्कार

Maharajganj News - महराजगंज में, खादी ग्रामोद्योग विभाग सफल उद्यमियों को पुरस्कार देने के लिए आवेदन मांग रहा है। चयनित उद्यमियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के साथ नकद और प्रमाण पत्र भी मिलेगा। इसके तहत पिछले...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 25 April 2025 10:05 AM
share Share
Follow Us on
कर्ज लेकर सफल उद्यमी बने कारोबारियों को मिलेगा पुरस्कार

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कर्ज लेकर सफल उद्यमी बने कारोबारियों को खादी ग्रामोद्योग विभाग पुरस्कृत करेगा। इसके लिए विभाग ने सफल उद्यमियों से आवेदन मांगा है। इसमें चयनित प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इसमें नकदी समेत प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। युवाओं व कारोबारियों को नए रोजगार करने व रोजगार का विस्तार करने के लिए जिला खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा कम ब्याज व सब्सिडी पर ऋण मुहैया कराया जाता है। इसमें मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ऋण उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन कुछ लोग इस ऋण धनराशि को सही तरीके से अपने रोजगार में लगाकर अपनी तरक्की करते हैं वहीं कुछ लोग इसका दुरूपयोग भी करते हैं।

ऐसे में सफल उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए ग्रामोद्योग विभाग अब पुरस्कार प्रदान करेगा। इसमें मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ऋण लेने वाले उद्यमियों से आवेदन मांगा गया है। इसमें बीते तीन वर्ष से कारोबार कर रहे उद्यमियों के ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। तीन वर्ष पुराने उद्यमियों को 30 अप्रैल तक जिला ग्रामोद्योग विभाग में आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद उद्यमी के कारोबार व उसकी सफलता की जांच की जाएगी।

इसमें देखा जाएगा कि उद्यमी ने अपने यहां कितने लोगों को रोजगार दिया है। उनका टर्न ओवर कितना है। सर्वाधिक रोजगार देने व टर्नओवर वाले उद्यमियों को शामिल किया जाएगा। इसमें दोनों योजनाओं में कुल तीन उद्यमियों का चयन किया जाएगा। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें प्रथम पुरस्कार में 15 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार में 12 हजार रुपये व तृतीय पुरस्कार में 10 हजार रुपये दिया जाएगा।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रामचंद्र प्रसाद ने कहा, सफल उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए आवेदन मांगा गया है। चयनित उद्यमियों को प्रथम,द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।