Preparations for Char Dham Yatra Begin Illegal Encroachments Removed गंगोत्री में पैदल मार्ग से तत्काल हटायें अतिक्रमण - डा. बिष्ट, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsPreparations for Char Dham Yatra Begin Illegal Encroachments Removed

गंगोत्री में पैदल मार्ग से तत्काल हटायें अतिक्रमण - डा. बिष्ट

चारधाम यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने गंगोत्री धाम में अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को शीघ्र चालू करने और यात्रा...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीFri, 25 April 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on
गंगोत्री में पैदल मार्ग से तत्काल हटायें अतिक्रमण - डा. बिष्ट

आगामी 30 अप्रैल से प्रारांभ हो रही चारधाम यात्रा की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। यहां शुक्रवार को गंगोत्री धाम यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते डीएम डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने गंगोत्री धाम के प्रवेश द्वार से मंदिर परिसर तक पैदल मार्ग पर किए गए अवैध अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश नपं ईटो व राजस्व कर्मियों को दिए हैं। शुक्रवार को डीएम डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने गंगोत्री धाम का दौरा कर यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर डीएम ने गंगोत्री में नगर पंचायत द्वारा संचालित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को चालू नहीं करने पर ईओ को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने ईओ को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को तीन दिन के भीतर चालू करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने प्रवेश द्वारा पर अतिक्रमण हटाने से पूर्व लाउडस्पीकर के माध्यम से सचेत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी में कहा कि पैदल मार्ग के दोनों ओर से अवैध अतिक्रमण होने से मार्ग संकरा हो गया है। इससे यात्रियों को असुविधा होगी। जिसके लिए उन्होंने पैदल मार्ग पर पड़ी निर्माण समाग्री को भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए।

वहीं गंगोत्री धाम में स्नान घाटों एवं वहां यात्रियों की सुरक्षा के लिए किए गए इंतजामों को भी देखा और स्नान घाट के अंतिम चरण के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के साथ ही धाम परिसर एवं स्नान घाटों,पैदल मार्गों में रंग रोगन और सजावट कार्यों को तेज गति के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि गंगोत्री धाम में मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी की आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। शौचालय, चेंजिंग रूम आदि का कार्य किया जा चुका है। पैदल मार्ग पर सौ से अधिक स्ट्रीट लाइट लगायी जा चुकी है। निरीक्षण के दौरान जोनल मजिस्ट्रेट गंगोत्री धाम पीएल शाह, ईई विद्युत मनोज गुसाईं, ईई सिंचाई सचिन सिंघल, ईई जल संस्थान एलसी रमोला, मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल, ईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।