पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में इंडिया गठबंधन का कैंडल मार्च
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में इंडिया गठबंधन का कैंडल मार्च पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में इंडिया गठबंधन का कैंडल मार्च

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में इंडिया गठबंधन का कैंडल मार्च फोटो: इंडिया कैंडल मार्च: बिहारशरीफ में कैंडल मार्च में शामिल इंडिया गठबंधन के नेता व अन्य। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। इंडिया गठबंधन के बैनर तले शुक्रवार को बिहारशरीफ में कैंडल मार्च निकाला गया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए गए। मार्च राजद कार्यालय से शुरू होकर अस्पताल चौक तक पहुंचा। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए। राजद के प्रधान महासचिव सुनील यादव ने कहा कि पहलगाम में निर्दोषों की हत्या ने देश को दहशत में डाल दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा इनसे नहीं संभल रही है। मौके पर अनिल कुमार अकेला, शिवकुमार यादव, सुनील कुमार, पप्पू यादव, मुन्ना कुमार, मनोज यादव, सत्येन्द्र बिंद, राजकिशोर प्रसाद, नरेश प्रसाद अकेला, रामप्रित केवट, सुनील साव, मो. हैदर आलम, विनोद रजक, दीपक कुमार सिंह, धनंजय प्रसाद, महेश यादव, विनोद प्रसाद, पवन यादव, मंटू प्रसाद, अनिल पटेल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।