वंचितों की सेवा में आएं युवा : प्रतीक
बेतिया के चनपटिया में भाजपा नेता प्रतीक एडविन शर्मा ने मोहछी नैन गांव के प्रमोद महतो और नौतन खुर्द के लड्डू पासवान की बेटी की शादी में मदद की। उन्होंने दोनों परिवारों को सहायता प्रदान की और बारात के...
Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 25 April 2025 11:01 PM

बेतिया। चनपटिया के मोहछी नैन गांव के प्रमोद महतो व नौतन खुर्द के छोटा सेमरा वार्ड 2 निवासी लड्डू पासवान की बेटी की शादी को संपन्न कराने में भाजपा नेता प्रतीक एडविन शर्मा आगे आए हैं। श्री शर्मा ने ग्रामीणों के जानकारी देने पर दोनों परिवारों को सहायता उपलब्ध करायी है। बारात को खिलाने-पिलाने के सामान की व्यवस्था कर दोनों परिवार को सुपूर्द किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।