Darbhanga Airport will become international 90 acres of land acquired for runway expansion Sanjay Jha said इंटरनेशनल बनेगा दरभंगा एयरपोर्ट, रनवे विस्तार के लिए 90 एकड़ जमीन का अधिग्रहण, संजय झा ने बताया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Darbhanga Airport will become international 90 acres of land acquired for runway expansion Sanjay Jha said

इंटरनेशनल बनेगा दरभंगा एयरपोर्ट, रनवे विस्तार के लिए 90 एकड़ जमीन का अधिग्रहण, संजय झा ने बताया

जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा अध्यक्ष संजय झा ने बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट को इंटरनेशनल हवाई अड्डा बनाने के उद्देश्य पर तेजी से काम शुरू हो गया है। जिसके लिए 90 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 25 April 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
इंटरनेशनल बनेगा दरभंगा एयरपोर्ट, रनवे विस्तार के लिए 90 एकड़ जमीन का अधिग्रहण, संजय झा ने बताया

दरभंगा एयरपोर्ट को इंटरनेशनल हवाई अड्डा बनाने के उद्देश्य पर तेजी से काम शुरू हो गया है। रनवे के विस्तार के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा मांगी गई 90 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 245 करोड़ रुपये की राशि जिला प्रशासन दरभंगा को हस्तांतरित कर दी गई है। इसकी जानकारी जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने दी।

उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के उद्देश्य से रनवे के विस्तार के लिए एएआई द्वारा मांगी गई 90 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 245 करोड़ रुपये की राशि जिला प्रशासन दरभंगा को हस्तांतरित कर दी गई है। बिहार के मुख्य सचिव ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव को कल फिर पत्र लिख कर यह जानकारी दी है और दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में अपग्रेड करने की प्रक्रिया तेज करने का अनुरोध किया है।

ये भी पढ़ें:दरभंगा एयरपोर्ट पर हुआ सर्वे, सब कुछ ठीक रहा तो 24 घंटे लैंड करेंगे विमान
ये भी पढ़ें:दरभंगा एयरपोर्ट से दो नई एयरलाइंस की उड़ानें जल्द, इन शहरों के लिए आसान होगा सफर

पत्र में स्पष्ट किया गया है कि इस प्रक्रिया में बिहार सरकार हर जरूरी सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। इससे पहले सितंबर 2024 में भी दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिए केंद्र को पत्र लिखा गया था। हमें विश्वास है, दरभंगा एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने पर उत्तर बिहार में व्यापार और पर्यटन बढ़ेगा, बड़े पैमाने पर रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे और विकास को नई गति मिलेगी।