IAF survey on Darbhanga Airport flights will land all day if everything goes well दरभंगा एयरपोर्ट पर एयरफोर्स का सर्वे, सब कुछ ठीक रहा तो 24 घंटे लैंड करेंगे विमान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़IAF survey on Darbhanga Airport flights will land all day if everything goes well

दरभंगा एयरपोर्ट पर एयरफोर्स का सर्वे, सब कुछ ठीक रहा तो 24 घंटे लैंड करेंगे विमान

दरभंगा एयरपोर्ट पर रात के समय विमानों की लैंडिंग की सुविधा विकसित करने के लिए भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को हवाई अड्डे का सर्वे किया। टीम शनिवार को भी जायजा लेकर इसकी रिपोर्ट एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंपेगी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, दरभंगाSat, 12 April 2025 11:20 AM
share Share
Follow Us on
दरभंगा एयरपोर्ट पर एयरफोर्स का सर्वे, सब कुछ ठीक रहा तो 24 घंटे लैंड करेंगे विमान

उत्तर बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू होने की उम्मीद जग गई है। इंडियन एयरफोर्स की सर्वे टीम ने शुक्रवार को दरभंगा एयरपोर्ट का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान टीम के अधिकारियों ने एयरपोर्ट डायरेक्टर नदीम नजीम समेत अन्य अधिकारियों से जरूरी जानकारी ली। एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि सर्वे टीम शनिवार को भी हवाई अड्डे का जायजा लेगी। सब कुछ ठीक रहा तो दरभंगा एयरपोर्ट पर भी 24 घंटे विमान लैंड कर सकेंगे।

सांसद सह दरभंगा एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष गोपालजी ठाकुर ने कहा कि इंडियन एयरफोर्स की टीम ने दरभंगा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया है। टीम अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेगी। एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग सुविधा के लिए कई बार एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों, केंद्रीय गृह और रक्षा मंत्री से वे मिले थे। इसके बाद टीम को यहां सर्वे के लिए भेजा गया है। नाइट लैंडिंग सुविधा शुरू होने से रात के समय भी विमानों की आवाजाही शुरू हो सकेगी। अभी सिर्फ दिन के उजाले में ही दरभंगा से विमानों का संचालन होता है।

मुंबई की फ्लाइट रद्द, यात्री परेशान

दूसरी ओर, दरभंगा एयरपोर्ट पर विमानों की लेटलतीफी और रद्द होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुंबई और दरभंगा के बीच चलने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट शुक्रवार को दूसरे दिन भी रद्द रही। इससे यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर उन यात्रियों को दिक्कत हुई, जिन्हें दरभंगा से कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़कर मुंबई जाना था और वहां से खाड़ी देश की फ्लाइट पकड़नी थी।

ये भी पढ़ें:सहरसा, मुंगेर समेत बिहार में 7 एयरपोर्ट को मंजूरी, केंद्र ने जारी की राशि
ये भी पढ़ें:मिथिला को जल्द मिलेगा एक और एयरपोर्ट, पीएम इसी महीने करने वाले हैं शिलान्यास

उत्तर बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू होने की उम्मीद जग गई है। इंडियन एयरफोर्स की सर्वे टीम ने शुक्रवार को दरभंगा एयरपोर्ट का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान टीम के अधिकारियों ने एयरपोर्ट डायरेक्टर नदीम नजीम समेत अन्य अधिकारियों से जरूरी जानकारी ली। एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि सर्वे टीम शनिवार को भी हवाई अड्डे का जायजा लेगी। सब कुछ ठीक रहा तो दरभंगा एयरपोर्ट पर भी 24 घंटे विमान लैंड कर सकेंगे।

सांसद सह दरभंगा एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष गोपालजी ठाकुर ने कहा कि इंडियन एयरफोर्स की टीम ने दरभंगा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया है। टीम अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेगी। एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग सुविधा के लिए कई बार एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों, केंद्रीय गृह और रक्षा मंत्री से वे मिले थे। इसके बाद टीम को यहां सर्वे के लिए भेजा गया है। नाइट लैंडिंग सुविधा शुरू होने से रात के समय भी विमानों की आवाजाही शुरू हो सकेगी। अभी सिर्फ दिन के उजाले में ही दरभंगा से विमानों का संचालन होता है।

मुंबई की फ्लाइट रद्द, यात्री परेशान

दूसरी ओर, दरभंगा एयरपोर्ट पर विमानों की लेटलतीफी और रद्द होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुंबई और दरभंगा के बीच चलने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट शुक्रवार को दूसरे दिन भी रद्द रही। इससे यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर उन यात्रियों को दिक्कत हुई, जिन्हें दरभंगा से कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़कर मुंबई जाना था और वहां से खाड़ी देश की फ्लाइट पकड़नी थी।

|#+|

बता दें कि 2023-24 में दरभंगा एयरपोर्ट बिहार में मुनाफा कमाने वाला एकमात्र हवाई अड्डा था। पटना और गया एयरपोर्ट घाटे में थे। दरभंगा एयरपोर्ट से सफर करने करीब दर्जनभर जिलों से यात्री यहां पहुंचते हैं। सुविधाओं की घोर कमी के बावजूद यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा था। बावजूद इसके विमानों के अनियमित परिचालन के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है।