मिथिला को जल्द मिलेगा एक और एयरपोर्ट, पीएम मोदी इसी महीने करने वाले हैं शिलान्यास
बिहार के मिथिला क्षेत्र को एक नया एयरपोर्ट जल्द ही मिलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल महीने में अपने प्रस्तावित बिहार दौरे में इसकी आधारशिला रखेंगे।

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मिथिला क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। दरभंगा के बाद इस क्षेत्र में एक और एयरपोर्ट जल्द शुरू होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने इसका शिलान्यास भी करने जा रहे हैं। यह हवाई अड्डा उत्तर बिहार के मधुबनी में शुरू किया जाएगा। पीएम मोदी का 24 अप्रैल को बिहार दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान वे मधुबनी एयरपोर्ट के विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे।
मधुबनी एयरपोर्ट से केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत छोटे विमानों का संचालन शुरू करने की तैयारी है। इससे पूरे मिथिला क्षेत्र को फायदा मिलेगा। अभी मिथिला में सिर्फ दरभंगा एयरपोर्ट ही चालू है। यहां से भी गिने-चुने शहरों उड़ाने हैं। मधुबनी हवाई अड्डा शुरू होने के बाद इस क्षेत्र के लोगों को नया विकल्प मिल जाएगा। साथ ही मिथिला के सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति मिलेगी।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पिछले दिनों दावा किया कि मधुबनी एयरपोर्ट मिथिला क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। पीएम मोदी की 24 अप्रैल को झंझारपुर के भैरव स्थान के सामने सभा प्रस्तावित है। यहां से वे मधुबनी एयरपोर्ट के शिलान्यास के साथ ही पटना हवाई अड्डा के नए टर्मिनल का लोकार्पण भी करेंगे।
बिहार में 10 नए एयरपोर्ट बनेंगे
आने वाले समय में बिहार में 7 छोटे एयरपोर्ट समेत 10 नए एयरपोर्ट विकसित करने की योजना है। मधुबनी के अलावा भागलपुर, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकिनगर , बीरपुर, मुंगेर और सहरसा से भी छोटे विमानों का संचालन शुरू किया जाएगा। इन पर सरकार विभिन्न चरणों पर काम कर रही है। इसके अलावा भागलपुर के सुल्तानगंज, नालंदा के राजगीर और पूर्वी चंपारण के रक्सौल में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। इन तीनों हवाई अड्डों को नई जमीन पर बिल्कुल नए तरीके से विकसित किया जाएगा।
बिहार में अभी पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों की आवाजाही हो रही है। पूर्णिया एयरपोर्ट भी 15 अगस्त से पहले शुरू हो जाएगा। वहीं, पटना के पास बिहटा में भी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन रहा है।