15 अगस्त से पहले पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई जहाज उड़ने लगेंगे, सम्राट चौधरी का ऐलान
पूर्णिया एयरपोर्ट के सिविल एनक्लेव का काम चल रहा है। जल्द ही इसके पूरे होने की संभावना है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि आगामी 15 अगस्त से पहले पूर्णिया से हवाई जहाज उड़ने लगेंगे।

बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट से 15 अगस्त 2025 से पहले हवाई सेवा शुरू कर दी जाएगी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गुरुवार को यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हवाई जहाज की बात कहने पर विरोधी मजाक उड़ाते थे, लेकिन अब यहां से फ्लाइट का सपना साकार होने वाला है। उन्होंने कहा कि बिहार बदल रहा है, लगातार विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने पूर्णिया में इंडस्ट्री लगाने और झारखंड से इसकी नेशनल हाइवे से कनेक्टिविटी को बेहतर करने की भी बात कही।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गुरुवार को पूर्णिया जिले नगर प्रखंड में स्थित मां कामाख्या देवी मंदिर में आयोजित कामाख्या महोत्सव राजकीय मेला का शुभारंभ किया। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री विजय चौधरी और मंत्री लेशी सिंह भी मौजूद रहीं। समारोह को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि इस क्षेत्र में सड़क, हवाई और जलमार्ग तीनों पर हमारा विशेष ध्यान है। बिहारीगंज-कुरसेला रेल नेटवर्क पर काम होने वाला है। लगभग 6000 करोड़ रुपये की लागत से पटना पूर्णिया एक्सप्रेस-वे बनने वाला है।
सम्राट ने कहा कि वह जमुई और मुंगेर का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। यहां जलाशय की योजना को खड़ा करना है। कोसी मेची लिंक को जोड़ने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार बदल रहा है। अब सुधा की ऐसी व्यवस्था होगी कि सभी प्रखंडों में दुग्ध उत्पादन केंद्र खोलेंगे और सब्जी भी किसानों से लेकर बेचने का काम करेंगे।
मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि अब समय आने वाला है। फैसला भी आपको करना है। पीएम के नेतृत्व में देश एवं सीएम के नेतृत्व में बिहार लगातार तरक्की कर रहा है। बिहार विकास के हर पैमाने पर मिशाल साबित हो रहा है। यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। मौके पर मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि मां कामाख्या मंदिर सिद्धपीठ है। गुआहाटी में मां कामाख्या मंदिर में लिखा है कि माता कामाख्या मंगलवार को पूर्णिया के मजरा कामाख्या स्थान में रहती है। राजकीय दर्जा मिलने से इस धाम को चार चांद लग गए हैं।
पूर्णिया एयरपोर्ट पर चल रहा निर्माण कार्य
इससे पूर्व विधानसभा में बजट पेश करते हुए सम्राट चौधरी ने ऐलान किया था कि पूर्णिया एयरपोर्ट से 3 महीने में हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। बता दें कि पूर्णिया हवाई अड्डा पर विमान सेवा शुरू करने के लिए आवश्यक सुविधाएं विकसित की जा रही है।
पिछले सप्ताह ही पूर्णिया एयरपोर्ट पर सिविल एनक्लेव का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। एयरपोर्ट पर चारदिवारी का काम भी चल रहा है। इसके अलावा एयरपोर्ट तक संपर्क बनाने के लिए सड़क भी बनाई जा रही है। दो-तीन महीने के भीतर सभी निर्माण कार्य पूरे होने की संभावना नजर आ रही है।