दरभंगा एयरपोर्ट से दो नई एयरलाइंस की उड़ानें जल्द, सीमांचल-मिथिलांचल के यात्रियों का सफर होगा आसान
दरभंगा से तमाम शहरों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्टार एयर की सेवा जल्द शुरू होने की संभावना है। दोनों विमानन कंपनियों ने स्लॉट के लिए नागर विमानन मंत्रालय को आवेदन दिया है।

दरभंगा से हवाई सफर करने वाले मिथिलांचल, सीमांचल और तिरहुत के यात्रियों के लिए सुकून भरी खबर है। दरभंगा से विभिन्न शहरों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्टार एयर की सेवा जल्द शुरू होने की संभावना है। दोनों विमानन कंपनियों ने स्लॉट के लिए नागर विमानन मंत्रालय को आवेदन दिया है। उम्मीद है कि समर शेड्यूल में विमानन कंपनियों को स्लॉट मिल जाएगा।
एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्टार एयर को स्लॉट मिलने पर दोनों कंपनियां टिकटों की बुकिंग जल्द शुरू कर सकती हैं। दरभंगा और नई दिल्ली के बीच अकासा की सेवा आगामी चार अप्रैल से शुरू होनेवाली है। इसके लिए टिकट बुकिंग चल रही है। दरभंगा और मुंबई के बीच भी जल्द एक और उड़ान शुरू होने की चर्चा है।
इस संबंध में सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट पर एयर इंडिया व स्टार एयर की सेवा जल्द शुरू हो सकती है। इसके लिए आवश्यक पहल की जा रही है। दरभंगा एयरपोर्ट जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनेगा।