Two new airlines will soon start flying from Darbhanga Airport travel of passengers from Seemanchal will become easier दरभंगा एयरपोर्ट से दो नई एयरलाइंस की उड़ानें जल्द, सीमांचल-मिथिलांचल के यात्रियों का सफर होगा आसान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Two new airlines will soon start flying from Darbhanga Airport travel of passengers from Seemanchal will become easier

दरभंगा एयरपोर्ट से दो नई एयरलाइंस की उड़ानें जल्द, सीमांचल-मिथिलांचल के यात्रियों का सफर होगा आसान

दरभंगा से तमाम शहरों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्टार एयर की सेवा जल्द शुरू होने की संभावना है। दोनों विमानन कंपनियों ने स्लॉट के लिए नागर विमानन मंत्रालय को आवेदन दिया है।

sandeep हिन्दुस्तान, नगर प्रतिनिधि, दरभंगाTue, 25 March 2025 10:04 AM
share Share
Follow Us on
दरभंगा एयरपोर्ट से दो नई एयरलाइंस की उड़ानें जल्द, सीमांचल-मिथिलांचल के यात्रियों का सफर होगा आसान

दरभंगा से हवाई सफर करने वाले मिथिलांचल, सीमांचल और तिरहुत के यात्रियों के लिए सुकून भरी खबर है। दरभंगा से विभिन्न शहरों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्टार एयर की सेवा जल्द शुरू होने की संभावना है। दोनों विमानन कंपनियों ने स्लॉट के लिए नागर विमानन मंत्रालय को आवेदन दिया है। उम्मीद है कि समर शेड्यूल में विमानन कंपनियों को स्लॉट मिल जाएगा।

एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्टार एयर को स्लॉट मिलने पर दोनों कंपनियां टिकटों की बुकिंग जल्द शुरू कर सकती हैं। दरभंगा और नई दिल्ली के बीच अकासा की सेवा आगामी चार अप्रैल से शुरू होनेवाली है। इसके लिए टिकट बुकिंग चल रही है। दरभंगा और मुंबई के बीच भी जल्द एक और उड़ान शुरू होने की चर्चा है।

ये भी पढ़ें:दरभंगा एयरपोर्ट से शुरू होंगी दो जोड़ी नई उड़ानें, 4 अप्रैल से 20 विमान उड़ेंगे
ये भी पढ़ें:दरभंगा एयरपोर्ट पर बार-बार कैंसल नहीं होगी फ्लाइट, मार्च से मिलने जा रही यह सुवि
ये भी पढ़ें:दरभंगा एयरपोर्ट का नाम बदलने की मांग; JDU सांसद ने वजह भी बताई, नाम भी सुझाया

इस संबंध में सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट पर एयर इंडिया व स्टार एयर की सेवा जल्द शुरू हो सकती है। इसके लिए आवश्यक पहल की जा रही है। दरभंगा एयरपोर्ट जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनेगा।