खुशखबरी! दरभंगा एयरपोर्ट से शुरू होंगी दो जोड़ी नई उड़ानें, 4 अप्रैल से 20 विमान भरेंगे उड़ान
अप्रैल महीने से दरभंगा एयरपोर्ट से दो जोड़ी नई फ्लाइट्स का परिचालन शुरू होगा। अभी यहां आठ जोड़ी विमानों का परिचालन हो रहा है। फिलहाल यहां स्पाइसजेट और इंडिगो के विमानों का परिचालन हो रहा है। आकाशा एयरलाइंस को दिल्ली व मुंबई रूट पर परिचालन का स्लॉट मिला है।

दरभंगा एयरपोर्ट पर अगले महीने से 10 जोड़ी विमानों का परिचालन होने लगेगा। अभी यहां आठ जोड़ी विमानों का परिचालन हो रहा है। फिलहाल यहां स्पाइसजेट और इंडिगो के विमानों का परिचालन हो रहा है। आगामी चार अप्रैल से आकाशा एयरलाइंस की दो जोड़ी उड़ानें शुरू होंगी। आकाशा को दिल्ली व मुंबई रूट पर परिचालन का स्लॉट मिला है।
दरभंगा सांसद सह दरभंगा एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने सोमवार को कहा कि विमानों की संख्या बढ़ने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। विमानों की संख्या बढ़ने से यात्री किराये में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाया जाएगा। इसके लिए 90 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है।
सांसद ने दरभंगा एयरपोर्ट के नए निदेशक मो. नजीम को फोन कर कहा कि विगत दिनों उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था। इस दौरान एयरपोर्ट के अधिकारियों ने उन्हें एनएच से एयरपोर्ट के भीतर आने के लिए एफओबी, एलिवेटेड सड़क तथा सर्विस रोड आदि का प्रस्ताव दिया था। इन सभी निर्माण कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता है।