बिजली चोरी करते पांच पकड़ाए, लगा 40 हजार जुर्माना
बिजली चोरी करते पांच पकड़ाए, लगा 40 हजार जुर्माना बिजली चोरी करते पांच पकड़ाए, लगा 40 हजार जुर्माना

बिजली चोरी करते पांच पकड़ाए, लगा 40 हजार जुर्माना बिंद, निज संवाददाता। बिजली विभाग की टीम ने स्थानीय बाजार में अचानक छापेमारी की और बिजली की चोरी करते हुए पाँच लोगों को रंगे हाथों पकड़ा। इन सभी ने बिजली मीटर को बाईपास करके सीधे बिजली का उपयोग कर रहे थे। विभाग ने इन पाँचों पर कुल 40300 रुपये का जुर्माना लगाया है। कनीय अभियंता कुमारी स्वेता सिन्हा ने बताया कि पकड़े गए लोगों में सुनील पासवान पर 6700, रामजन्म केवट पर 17685, रामप्रीत केवट पर 5510, राजेश केवट पर 5299 और राधा देवी पर 5113 का जुर्माना किया गया है। इन सभी के खिलाफ थाने में बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। छापेमारी दल में मानवबल मुकेश कुमार अकेला, अरविंद प्रसाद, चंद्रशेखर पासवान व अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।