फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर से बाइक लूटी
बेनीपट्टी में दिनदहाड़े तीन अपराधियों ने एक निजी कंपनी के फिल्ड ऑफिसर से पिस्टल की नोक पर उनकी अपाची बाइक लूट ली। पीड़ित मनीष कुमार मधुबनी ब्रांच में कार्यरत हैं और अपने घर से जा रहे थे। पुलिस ने मामला...

बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी थाना के एसएच 52 मुख्य पथ बनकट्टा-सोइली के बीच बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने एक निजी कंपनी के फिल्ड ऑफिसर से पिस्टल सटाकर उनकी अपाची बाइक लूट लिया। शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोग दहशत में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शिव शरण साह दलबल के साथ घटना स्थल का मुआयना कर मामले की हर बिंदू की जांच शुरू कर दी है। थाना को दिये आवेदन में पीड़ित मनीष कुमार ने लिखा है कि वे फ्यूजन फाइनेंस कंपनी में मधुबनी ब्रांच में फिल्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। शुक्रवार को अपनी बाइक से अपने घर शिवहर से मधुबनी जा रहा था। बनकट्टा और सोइली के निकट पीछे से रैकिंग करते आ रहा एक बाइक पर सवार तीन बदमाश उनकी गाड़ी को रोक लिया। सभी रूमाल से मूंह बांध रखा था। एक ने हथियार सटा दिया और जबरन उनकी अपाची बाइक छीनकर बेनीपट्टी की ओर फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया गया है। मामला संदेहास्पद लग रहा है इसलिए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।