भामा शाह जयंती पर शोभा यात्रा कल
भामा शाह जयंती पर शोभा यात्रा कल

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। राष्ट्रभक्त दानवीर भामा शाह की जयंती के अवसर पर आगामी 27 अप्रैल रविवार को लखीसराय में भव्य शोभा यात्रा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम तैलिक साहू समाज परिवार के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। साहू समाज के नेता अनिल कुमार साहू, सनोज साह ने बताया की केआरके. उच्च विद्यालय के मैदान से एक भव्य शोभा यात्रा के रूप में होगी जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शिवम मैरिज हॉल में समापन करेगी। शोभा यात्रा में समाज के गणमान्य लोग, महिलाएं, युवा एवं बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में भाग लेंगे। इसके पश्चात शिवम मैरिज हॉल में प्रतिभा सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भामा शाह के जीवन, देशभक्ति एवं उनके योगदान को जीवंत किया जाएगा। समस्त तैलिक साहू समाज परिवार ने समाज के सभी लोगों से इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।