निर्बाध बिजली देने देने के लिए मुख्य बिजलीघर में लगेगा 160 केवीए का नया ट्रांसफार्मर
Etah News - उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड ने शिकोहाबाद रोड पर 220 केवी मुख्य बिजलीघर में 160 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया है। यह ट्रांसफार्मर एटा जिले के बिजलीघर से खरीदा गया है और इसकी लागत...

शहर को निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिए उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा शिकोहाबाद रोड स्थित 220 केवी मुख्य बिजलीघर में 160 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। शुक्रवार को यूपीपीटीसीएल मैनपुरी के उपखंड अधिकारी आशीष कुमार व अवर अभियंता चंद्रशेखर ने संयुक्त रूप से बताया कि एटा जिले के 220/132 केवी मुख्य बिजलीघर में 160 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाकर क्षमता वृद्धि की जा रही है। उन्होंने बताया कि करीब छह करोड़ रुपये के बजट से खरीदा गया यह ट्रांसफार्मर बिजलीघर में आ गया है। अब यूपीपीटीसीएल मैनपुरी खंड के अधिशासी अभियंता के आदेशानुसार ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर लगाने में सात से आठ दिन का समय लगेगा। इसके चलते रोस्टर बनाया जाएगा और उसी के अनुसार बिजली घर को बंद कर स्थापना कार्य पूरा किया जाएगा। इस विशाल ट्रांसफार्मर के लगने के बाद मुख्य बिजली घर को शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए दो अलग-अलग खंडों में बांट दिया जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि बिजली घर में मरम्मत कार्य के दौरान जिले की बिजली एक साथ बंद नहीं होगी। शहर में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से निर्बाध रहेगी। ग्रामीण क्षेत्रों के कारण शहरी क्षेत्र की बिजली नहीं काटी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।