सड़क में दरार देख ग्रामीणों का प्रदर्शन
खजौली के बड़की ठाहर गांव में पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संवेदक ने करोड़ों रूपये की बंदरबांट की है।...
खजौली, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बड़की ठाहर गांव के वार्ड-9 महादलित टोल में पीएम ग्राम सड़क योजना से पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता व गुणवत्ताविहीन सड़क निर्माण को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया। ग्रामीणों ने ठाहर गांव स्थित टूटी सड़क पर संवेदक एवं सड़क निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सड़क निर्माण के नाम पर संवेदक एवं संबंधित अधिकारी द्वारा करोड़ों रूपये की बंदरबांट करने का आरोप लगा रहे है। प्रदर्शनकारी ने बताया कि दस दिन पूर्व बनी पीसीसी सड़क का ढलाई कार्य हुआ है। जगह-जगह दरारे आ गई, क्षतिग्रस्त होने लगा हैं,जगह-जगह टूट रहा है। संवेदक उसे तोड़कर पुन: गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण कार्य करें नहीं तो वे लोग विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से राजनगर भट्टी चौक से गौड़ीमेरन होते हुए लक्ष्मीपुर पुल से उत्तर बड़की ठाहर त्रिमुहानी तक करीब सात करोड़ की लागत से 7 किमी सड़क का निर्माण हो रहा हैं। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के खजौली पंचायत वार्ड 9 महादलित टोल में विगत 10 दिन पूर्व 80 मीटर करीब 400 फिट पीसीसी सड़क का ढलाई कार्य हुआ हैं। गुणवत्तापूर्ण पीसीसी ढ़लाई कार्य नहीं होने के कारण निर्माण के दस दिन बाद ही सड़क पर जगह-जगह दरारें आई गई है। सड़क से गिट्टी व सीमेंट का टुकड़ा गिरना शुरू हो गया है। प्रदर्शनकारियों में ग्रामीण अभिमन्यु सिंह, मनीष कुमार, राजा पासवान, कृष्णा पासवान, बिंदुला देवी, बीना देवी, लीला देवी, आशा देवी, रेखा देवी, ममता देवी, सरिता देवी, रजनीश पासवान, पवन पासवान, गौरी देवी, श्रवण पासवान समेत दर्जनों लोग थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।