Baba Saheb Ambedkar Jayanti Celebrated with Enthusiasm in Gomia Jharkhand आज हम जो हैं, बाबा साहेब की वजह से हैं: मंत्री योगेंद्र, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBaba Saheb Ambedkar Jayanti Celebrated with Enthusiasm in Gomia Jharkhand

आज हम जो हैं, बाबा साहेब की वजह से हैं: मंत्री योगेंद्र

गोमिया, प्रतिनिधि।गोमिया प्रखंड के बेलाटांड़ गांव में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का पखवारा जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 26 April 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on
आज हम जो हैं, बाबा साहेब की वजह से हैं: मंत्री योगेंद्र

गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड के बेलाटांड़ गांव में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का पखवारा जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किए झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम जो कुछ भी हैं, वह बाबा साहेब की वजह से हैं। यहां के लोग शिक्षक व दारोगा बन रहे हैं, यह उनके संघर्ष का ही परिणाम है।

मंत्री ने कहा कि बाबा साहेब ने विपरीत परिस्थितियों में भी समाज को उसके अधिकार दिलाया। मंत्री ने चेतावनी दी कि जो भी बाबा साहेब की छवि को धूमिल करने की कोशिश करेगा, उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा। यह भी घोषणा किया कि बेलाटांड़ में बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिससे लोग प्रेरणा ले सकें। वहीं स्पष्ट रूप से कहा कि मनुवादी विचारधारा नहीं चलेगी, देश को सिर्फ बाबा साहेब की विचारधारा ही तरक्की के रास्ते पर ले जा सकती है।

समारोह में बेरमो एसडीएम मुकेश मछुवा, सीओ अफताब आलम, बीडीओ महादेव महतो, थाना प्रभारी नित्यानंद भोगता, मुखिया बलराम रजक, विधायक प्रतिनिधि अमित पासवान, समाजसेवी गंदौरी राम, बद्री पासवान, रोहित यादव, धर्मनाथ बौद्ध व रविंद्र बौद्ध सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। संचालन बाबूचंद राम ने किया जबकि मदन बौद्ध ने त्रिशरण और पंचशील कराया।

अंबेडकर समिति बेलाटांड़ के अध्यक्ष गिरधारी रविदास, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र रविदास, सचिव बसंत रवि व कोषाध्यक्ष शंकर रवि समेत तिलेश्वर रवि, शीतल, सोहन, चमन, गोविंद, कुंदन, राजेन्द्र व महेश रविदास के अलावा अन्य सदस्यों की भूमिका कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।