भीम आर्मी एवं दलित शोषण मुक्ति मंच ने जताया विरोध
जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि।बेरमो के बारीग्राम अंबेडकर चौक स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर कुछ और सामाजिक तत्वों द्वारा अपमान किए जाने का आरोप लगा

जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। बेरमो के बारीग्राम अंबेडकर चौक स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर कुछ और सामाजिक तत्वों द्वारा अपमान किए जाने का आरोप लगाते हुए भीम आर्मी एवं दलित शोषण मुक्ति मंच ने विरोध जताया। दोनों संगठनों के पदाधिकारी तथा सदस्यों ने प्रतिमा के समक्ष पहुंचकर विरोध जताया और प्रतिमा के साथ अपमान करने वाले की गिरफ्तारी की मांग की।
भीम आर्मी के बोकारो जिला अध्यक्ष गोवर्धन रविदास एवं दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला अध्यक्ष मनोज पासवान ने कहा कि कुछ दिनों से प्रतिमा के साथ लगातार छेड़छाड़ किया जा रहा है। प्रतिमा के ऊपर पुरानी पगड़ी पहनाई जा रही है जो संविधान निर्माता के साथ अपमान है। कहा कि जो बाबा साहेब ने दलित, शोषित और पिछड़ों को आवाज देने का काम किया उनके साथ ऐसा कार्य कहीं से भी ठीक नहीं है.। ऐसी ओछी मानसिकता वालों की पहचान होनी चाहिए। प्रशासन ऐसे व्यक्तियों को जल्द से जल्द पकड़े और कानूनी कार्रवाई करें। प्रदर्शन के बाद वहां पहुंचे गांधीनगर थाना के एसआई रवि नारायण झा को संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन भी सौंपा।
नकुल रविदास, रतन निषाद, ललन राम, दिलीप दास, सत्येंद्र दास, मनोज शर्मा, रणजीत कोल, भगवान दास, पप्पू कुमार, बाबू पासवान, सोनू रजक, तुषार, सीपीआई के भीमसेन सिंह, मनोज ठाकुर, उमेश, रवि हरि, राहुल कुमार, गोविंद कुमार, सुरेंद्र रविदास, बबलू रविदास आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।