पुलिस अधीक्षक ने इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र का किया निरीक्षण
Shravasti News - श्रावस्ती में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने गुरुवार रात इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की और स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत...

श्रावस्ती, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए गुरुवार रात निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने का निर्देश दिया। एसपी ने इंडो नेपाल सीमा पर थाना सिरसिया के छोटी सुइया व चिल्हरिया मोड पर पहुंचकर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की गहन चेकिंग की। इसके साथ ही स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। एसपी ने इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी के अधिकारियो के साथ समन्वय स्थापित कर थाना सिरसिया के सुइया बॉर्डर पर भारी संख्या में एसएसबी के जवानो व थाना सिरसिया पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। इसके साथ ही नेपाल सीमा से आने व जाने वाले लोगों की सघन चेकिंग करायी। एसपी ने बॉर्डर एरिया में सक्रियता बनाए रखने के लिए पुलिस बल को निरंतर गश्त एवं कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी रखने का निर्देश दिया। जिससे किसी भी संभावित आपराधिक अथवा अवांछनीय गतिविधि को समय रहते निष्फल किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।