Saharanpur Municipal Commissioner Initiates Field Verification of Tax Bills निगम टीमों ने शुरु किया टैक्स बिलों का भौतिक सत्यापन , Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur Municipal Commissioner Initiates Field Verification of Tax Bills

निगम टीमों ने शुरु किया टैक्स बिलों का भौतिक सत्यापन

Saharanpur News - सहारनपुर नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर निगम अधिकारियों ने टैक्स बिलों का भौतिक सत्यापन शुरू किया। कुछ भवनों में टैक्स में अंतर पाया गया, जिसे ठीक कर भवन स्वामियों को सूचित किया गया। नगरायुक्त ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 26 April 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
निगम टीमों ने शुरु किया टैक्स बिलों का भौतिक सत्यापन

सहारनपुर नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर निगम के अधिकारियों ने जीआईएस सर्वे के आधार पर भेजे गए टैक्स संबंधी बिलों का फील्ड में जाकर भौतिक सत्यापन शुरु कर दिया है। जिन भवनों के टैक्स में ज्यादा अंतर था, उन्हें ठीक कराकर भवन स्वामियों को अवगत कराया है। नगरायुक्त ने शहर के लोगों को भरोसा दिलाया है कि गलत टैक्सेशन नहीं किया जाएगा।

अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने बताया कि नगरायुक्त के निर्देश पर निगम अधिकारियों की टीमों ने बिलों का भौतिक सत्यापन शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि भौतिक सत्यापन के दौरान पाया कि अधिकांश भवनों पर टैक्स ठीक लगाया है, जबकि कुछ भवनों में थोड़ा अंतर पाया गया। कुछ भवनों के टैक्स में अधिक अंतर भी पाया गया। उन्होंने बताया कि ऐसे भवनों के बिलों को ठीक कराया गया है और भवन स्वामियों को भी अवगत कराया है। जिस पर भवन स्वामियों ने भी संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि बिलों के भौतिक सत्यापन का कार्य लगातार कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।