एक्स पति के निधन के बाद शुभांगी अत्रे ने बताई तलाक की वजह, कहा- मेरी बेटी ने मुझसे...
शुभांगी अत्रे ने एक्स पति के निधन के कुछ दिन बाद अब तलाक पर चुप्पी तोड़ी है। शुभांगी ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने शादी तोड़कर तलाक लेने का फैसला किया था।

भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर सबका दिल जीतने वालीं शुभांगी अत्रे के एक्स पति पीयूष पूरे का कुछ दिनों पहले ही निधन हुआ है। एक्स पति के निधन के बाद शुभांगी को काफी ट्रोल भी किया जा रहा था। शुभांगी पर यह भी आरोप लगाए जा रहे थे कि एक्ट्रेस ने फेम के बाद अपने अलग होने की घोषणा की है। लेकिन अब एक्ट्रेस ने तलाक के पीछे की वजह बताई है।
ट्रोल्स को लेकर क्या बोलीं
शुभांगी ने कहा कि फरवरी में तलाक होने के बाद भी वह पीयूष के साथ टच में थीं जब वह अस्पताल में थे। ट्रोल्स को लेकर शुभांगी ने कहा कि लोगों के लिए आसान होता है जज करना बिना पूरी कहानी जाने। शुभांगी ने यह भी बताया कि उनके तलाक की वजह है पीयूष की शराब को लेकर लत।
उन्होंने कहा, 'मैंने सब कुछ किया अपनी शादी को बचाने के लिए, लेकिन ये सब मेरे कंट्रोल में नहीं था। उन्हें रिहैब भी भेजा गया था लेकिन उससे भी काम नहीं चला। हम दोनों के परिवार ने काफी कुछ किया उनकी लत को छुड़ाने के लिए, लेकिन कुछ नहीं हो पाया।'
क्यों लिया अलग होने का फैसला
शुभांगी ने बताया कि उनकी बेटी की परवरिश ही उनकी अहम प्रायोरिटी थी और इसी वजह से उन्होंने अलग होने का फैसला किया।
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘चीजें साल 2018-2019 के आस-पास से खराब हुई और फिर 2025 में तलाक हुआ। यहां तक की तलाक के बाद भी मैं पियुष के साथ टच में थी और उनकी मदद करने की कोशिश की। मेरा उनके परिवार के साथ भी अच्छा रिश्ता है। लेकिन मुझे लगता है कि मुझसे ज्यादा मेरी बेटी ने भगता है।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।