Shubhangi Atre Ex Husband Piyush Poorey Passed Away After Liver Cirrhosis लिवर की बीमारी से शुभांगी अत्रे के एक्स हसबैंड की मौत, 'भाभी घर पर हैं' फेम एक्ट्रेस ने की यह विनती, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीShubhangi Atre Ex Husband Piyush Poorey Passed Away After Liver Cirrhosis

लिवर की बीमारी से शुभांगी अत्रे के एक्स हसबैंड की मौत, 'भाभी घर पर हैं' फेम एक्ट्रेस ने की यह विनती

  • Shubhangi Atre: 'भाबीजी घर पर हैं' फेम एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे के एक्स हसबैंड पीयूष का लिवर की बीमारी से शनिवार को निधन हो गया। एक्ट्रेस ने अभी उन्हें कुछ वक्त दिए जाने की विनती की है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on
लिवर की बीमारी से शुभांगी अत्रे के एक्स हसबैंड की मौत, 'भाभी घर पर हैं' फेम एक्ट्रेस ने की यह विनती

टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' की एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे के एक्स हसबैंड पीयूष पूरे का शनिवार को निधन हो गया। पीयूष बीते काफी वक्त से लिवर सिरोसिस से परेशान थे और इस बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद आखिर उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। शुभांगी ने इस दुख की घड़ी में अपने फैंस और शुभचिंतकों के सपोर्ट का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, "आपका इस मुश्किल घड़ी में मेरे लिए इतना सोचना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैं आपसे विनती करूंगी कि मुझे इस बारे में बात करने के लिए थोड़ा वक्त दें।"

शुभांगी-पीयूष में बंद थी बातचीत

शुभांगी अत्रे और पीयूष की शादी साल 2003 में हुई थी और यह कपल तकरीबन 22 साल तक शादी के बंधन में रहा। इसी साल 5 फरवरी को दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे। TOI ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया, "शुभांगी और पीयूष के बीच बातचीत बंद थी। हालांकि उन्हें अपने एक्स-हसबैंड के जाने का बहुत दुख है। एक्ट्रेस ने रविवार को अपने सीरियल (भाबीजी घर पर हैं) की शूटिंग शुरू कर दी।"

तलाक के बाद दिया था यह बयान

बात शुभांगी के एक्स हसबैंड पीयूष की करें तो वह एक मार्केटिंग प्रोफेशनल थे। दोनों की एक बेटी है जिसका नाम आशी है। शुभांगी ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में अपने तलाक के बारे में बात की थी। उन्होंने बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीच में कहा, "यह बहुत दुखद था। मैंने इस रिश्ते को अपना सब कुछ दिया था। वक्त के साथ मेरे और पीयूष के बीच काफी फासले आ गए थे, जिन्हें मिटा पाना मुमकिन नहीं था। हालांकि अब मैं उस शादी को खत्म कर चुकी हूं, और बहुत सुकून महसूस कर रही हूं जैसे कोई बहुत बड़ा बोझ हट गया हो।"

क्यों किया था अलग होने का फैसला?

शुभांगी अत्रे ने कहा, "करीब एक साल से ज्यादा वक्त हो गया और हम साथ नहीं रह रहे हैं। पीयूष और मैंने इस शादी को बचाने की हर संभव कोशिश की है। एक दूसरे को इज्जत देना, साथ निभाना, भरोसा और दोस्ती किसी भी रिश्ते की बुनियाद होते हैं। हालांकि हमने ऐसा महसूस किया कि हम आपसी दूरियों को मिटा नहीं पा रहे हैं और इस तरह हमने एक दूसरे को स्पेस देकर अपने-अपने करियर और जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।