Anupama 21 April 2025 Written Update Maahi to Use Aryan Against Raahi Real Fight Begins Anupama 21 April: आर्यन को शतरंज का प्यादा बनाएगी माही, कोठारी मेंशन में अब होगी असली महाभारत, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 21 April 2025 Written Update Maahi to Use Aryan Against Raahi Real Fight Begins

Anupama 21 April: आर्यन को शतरंज का प्यादा बनाएगी माही, कोठारी मेंशन में अब होगी असली महाभारत

Anupama 21 April 2025 Written Update: माही समझ गई है कि आर्यन उसके लिए कोठारी मेंशन घुसने का आसान जरिया बन सकता है। इसीलिए वह आर्यन की नफरत को प्रेम से हटाकर राही की तरफ मोड़ रही है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 03:41 PM
share Share
Follow Us on
Anupama 21 April: आर्यन को शतरंज का प्यादा बनाएगी माही, कोठारी मेंशन में अब होगी असली महाभारत

Anupama 21 April 2025 Full Episode: अनुपमा के साथ बातचीत में राघव उसे बताएगा कि जिन लोगों ने उनके साथ धोखा किया वो इसी शहर में रहते हैं। उधर राही फोन करके अपनी मां को बताएगी कि आज पराग और ख्याति की एनिवर्सरी है। सभी एक ग्रांड सेलिब्रेशन प्लान करेंगे। वसुंधरा, आर्यन और गौतम के राजी नहीं होने के बावजूद कोठारी मेंशन में एक शानदारी पार्टी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शाह परिवार के सभी सदस्य भी पहुंचेंगे। पुलिस ऑफिसर कॉल करके प्रेम को बताएगा कि जल्द ही उन्हें उस शख्स का पता चल जाएगा जिसने राही पर हमला किया था।

अनु को पर्ची में सच लिखकर देगा राघव

इधर राघव तक भी ये बातें पहुंचेंगी तो वह खुद ही अपना सच अनुपमा को बताने का फैसला करेगा। जब बात करने का मौका नहीं मिलेगा तो राघव एक पर्ची में अपनी सच्चाई लिखकर अनुपमा को दे देगा और चला जाएगा। संयोग ऐसा बनेगा कि अनुपमा को कोठारी मेंशन पहुंचने तक ये पर्ची पढ़ने का मौका ही नहीं मिलेगा। अनुपमा ख्याति को लेकर और उधर अनिल पराग को लेकर कोठारी मेंशन पहुंचेगा। फाइनली पराग और ख्याति आमने-सामने होंगे और दोनों एक दूसरे को प्यार भरी नजर से देखेंगे और चीजें संभलती नजर आएंगी।

राही के खिलाफ जहर उगल रही है माही

लेकिन उससे पहले ऐसा बहुत कुछ होगा जिससे आने वाले तूफान की आहट मिलेगी। प्रेम जाकर अपने भाई को समझाने की कोशिश करेगा कि वह अपनी मां को माफ कर दे और माता-पिता के रिश्ते को बिगाड़ने की वजह ना बने। लेकिन आर्यन अपनी जिद पर अड़ा रहेगा कि उसके साथ बहुत गलत हुआ है। उधर माही इस पार्टी के बहाने कोठारी मेंशन पहुंच जाएगी और आर्यन से मिलकर उसके दिमाग में राही के खिलाफ जहर भरने की कोशिश करेगी। जब आर्यन प्रेम की बुराई कर रहा होगा तो माही उसे समझाएगी कि असली विलेन राही है।

पार्टी में राजा पर भड़क जाएगी ईशानी

माही कहेगी कि राही को हर वक्त अपने हाथ में पावर चाहिए होती है, इसलिए वो नहीं चाहती कि पावर तुम्हारे हाथ में जाए। अगर प्रेम के साथ में चीजें रहेंगी तो घर में सब उसकी सुनेंगे। लेकिन जब माही और आर्यन ये बातें कर रहे होंगे तो राही उनकी बातें सुन लेगी। उधर ईशानी भी इस पार्टी में पहुंची होगी, लेकिन जब राजा उसके करीब आने की कोशिश करेगा तो वह भड़क जाएगी। लेकिन पाखी जाकर मामला संभालने की कोशिश करेगी, क्योंकि उसे लगेगा उसकी बेटी राजा से बदतमीजी करके अपने पांव पर कुल्हाड़ी मार रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।